हैदराबाद में सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने के लिए एक युवक को स्टंट करना भारी पड़ गया. बुधवार को पुलिस ने एक सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को गिरफ्तार किया, जिसने आउटर रिंग रोड (ORR) के किनारे बीस हजार रुपये का कैश उड़ाते हुए ‘मनी हंट’ चैलेंज दिया था. इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आ गई.
एजेंसी के अनुसार, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक कैश लेकर अनाउंस करता है कि ORR के किनारे बीस हजार का कैश उड़ाया जा रहा है और लोगों को इसे बटोरने का चैलेंज दिया. इस युवक का मकसद सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक्स पाना था. युवक की इस हरकत की वजह से सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस दौरान रोड सेफ्टी खतरे में पड़ गई.
#Telangana: Money Hunt!
— Cops registered a case under https://t.co/u9XFrqgy3n U/s 125,292 BNS and Sec 8(b) of National Highway Act and investigation is Progress, said
SHO Ghatkesar pic.twitter.com/01bYMQXrYo— @Coreena Enet Suares (@CoreenaSuares2) December 17, 2024
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकत जानलेवा हो सकती है. राचकोंडा पुलिस कमिश्नर जी सुधीर बाबू ने घटना का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज करने का निर्देश दिया.
पुलिस ने जांच कर आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत से रोड पर लोगों को असुविधा हुई. यह रोड सेफ्टी के लिए भी खतरा था. ऐसी हरकतों के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. पुलिस ने कहा कि कैश अब तक बरामद नहीं हो सका है.
पुलिस ने जब आरोपी से पूछा कि फेंके गए नोट क्या असली थे, तो उसने कहा कि वे असली नोट ही थे. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस वीडियो रिकॉर्ड करने वाले की भूमिका की भी जांच कर रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी गैर-जिम्मेदाराना हरकतों से बचें. रोड सेफ्टी से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.