दिलजीत दोसांझ जब से दिल-इलुमिनाटी टूर पर निकले हैं तब से खासी चर्चा में हैं. उनका लगभग हर दिन विवादों से आमना-सामना हो रहा है. दिलजीत के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में काफी कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी का ध्यान खींचा, इसी बीच अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी चर्चा की जा रही है. ये वायरल वीडियो एक लड़की का है जो कह रही है कि वो दिलजीत के कॉन्सर्ट के लिए अपना दसवीं का पेपर छोड़कर आई है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की Diljeet Dosanjh Dil-luminati Concert का हिस्सा बनने के लिए आई है. उससे सवाल किया जाता है कि वो क्या करती है तो लड़की पंजाबी में कहती है कि मेरा 10nth स्टैंडर्ड का पेपर है कल. लड़की कहती है कि मैं पेपर छड़ के आइयां दिलजीत वास्ते (मैंने दिलजीत के लिए अपना पेपर छोड़के आईं हूं). जब लड़की से पूछा जाता है कि उसने पेपर क्यों छोड़ा तो वो कहती है कि वो कॉन्सर्ट में आने के लिए तैयारी कर रही थी.
Exams to har saal aayenge par Diljit thodi har saal ayega
Then they blame government for no jobs pic.twitter.com/K358cRNRP0
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) December 16, 2024
मां पर भी उठ रहे सवाल
वीडियो में केवल लड़की ही नहीं बल्कि उसकी मां भी आईं हैं. जब लड़की की मां से उसके पेपर को लेकर सवाल किया गया, तो उनका जवाब और भी ज्यादा हैरान करने वाला था. लड़की की मां कहती हैं कि एग्जाम तो अगले साल भी रहो जाएंगे, अगले साल भी आजाएंगे, लेकिन दिलजीत हर साल नहीं आएंगे, इसलिए वो यहां आईं हैं.
लोग कर रहे कमेंट
मां-बेटी के इस वायरल वीडियो पर लोगों की अलग-अलग राय सामने आ रही है. कई लोगों का कहना है कि बच्ची ने लापरवाही की, ये बात तो फिर भी समझ आती है, लेकिन बच्ची की मां भी उसके फ्यूचर को लेकर सीरियस नहीं हैं ये सोचने की बात है. वीडियो को @reeltalkindia नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. हालांकि, टीवी 9 पर हम इस वीडियो की पुष्टी नहीं करते. ये वीडियो काफी तेजी से इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है और लोग इसपर काफी जोरों-शोरों से कमेंट भी कर रहे हैं.