Left Banner
Right Banner

जनजातीय गौरव दिवस और अंतरराज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव, कलाकारों ने की छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ

छत्तीसगढ़ के रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज से दो दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के साइंस कॉलेज में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतरराज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का शुभारंभ किया.

इस महोत्सव में 21 राज्यों के 28 दल अपने-अपने राज्यों की अद्भुत आदिवासी संस्कृति की छटा बिखेरेंगे. यह आयोजन आदिवासी परंपराओं और विविधताओं का एक जीवंत संगम प्रस्तुत करेगा.

उन्होंने कहा कि, वाजपेयी-मोदी ने जनजातीय समाज की चिंता की है. इस आयोजन में देश के कई राज्यों के साथ पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार भी अपनी संस्कृति की झलक बिखेरेंगे.

दरअसल, 14-15 नवंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए पूर्वोत्तर भारत के पांच राज्यों मेघालय, मिजोरम, असम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के कलाकार रायपुर पहुंच चुके हैं.

वहीं, रायपुर रेलवे स्टेशन पर कलाकारों का तिलक और माला पहनाकर स्वागत किया गया. आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव में 21 राज्यों के 28 दल प्रस्तुति देंगे.

Advertisements
Advertisement