लखनपुर में 6 महीने से लापता आदिवासी युवक, परिवार परेशान, पुलिस से की मदद की अपील

सरगुजा : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र से एक 40 वर्षीय आदिवासी युवक, कमल साय पण्डो, 6 महीने से लापता है. युवक अपने साथियों के साथ दूसरे प्रांत काम की तलाश में गया था, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है.

Advertisement

परिजनों का कहना है कि युवक का आखिरी बार जगदलपुर के किसी होटल में काम करते हुए देखा गया था, उसके बाद से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ. उसके साथी तो घर लौट आए, लेकिन कमल साय पण्डो घर वापस नहीं आया. इसके बाद परिवार वालों ने जुलाई 2024 में लखनपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है.

लापता युवक के परिवार वाले निरंतर उसकी तलाश कर रहे हैं, और पुलिस के कहने पर रायपुर तक भी खोजबीन की, लेकिन फिर भी युवक का कोई पता नहीं चला। विशेष आरक्षित जनजाति के पण्डो परिवार ने शासन-प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द उनके लापता बेटे को ढूंढकर घर वापस लाया जाए.

इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जिससे परिवार वाले काफी परेशान और निराश हैं.

Advertisements