Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, शहीदों के परिवार से मिले सीएम विष्णुदेव साय

बीजापुर\दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के बीजापुर IED ब्लास्ट में शहीद हुए जवानों को दंतेवाड़ा पुलिस मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी गई. सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप ने शहीद जवानों को कांधा देकर श्रद्धांजलि दी. सीएम साय शहीदों के परिवारों से भी मिले. इस दौरान पूरा माहौल गमगीन रहा. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सली बौखलाहट में है और इस वजह से उन्होंने कायराना हरकत को अंजाम दिया है.

Advertisement

बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में 8 जवान शहीद, ड्राइवर की मौत: छत्तीसगढ़ में नए साल पर नक्सलियों ने बड़ा खूनी खेल खेला. शनिवार और रविवार को अबूझमाड़ में हुए एनकाउंटर के बाद सोमवार को वापस बेस कैंप आ रहे जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाया. इस नक्सली हमले में डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए. ड्राइवर की भी मौत हुई.

अबूझमाड़ में शनिवार से शुरू हुआ नक्सल एनकाउंटर: शनिवार को 4 जिलों दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव की DRG और बस्तर फाइटर्स की ज्वाइंट एक्शन फोर्स एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी. इस ऑपरेशन में जवानों ने पांच वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया. पांचों के शव भी जवानों ने बरामद किए. इस ऑपरेशन में दंतेवाड़ा डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया. 2 दिन ऑपरेशन पूरा करने के बाद सोमवार को जवान वापस लौट रहे थे. इसी दौरान जवान नक्सली हमले का शिकार हो गए.

एनकाउंटर खत्म करने के बाद वापसी के दौरान IED ब्लास्ट: ये नक्सली घटना बीजापुर जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर हुई. सोमवार को दंतेवाड़ा डीआरजी जवानों से भरी गाड़ी दोपहर के समय भेज्जी और कुटरू पुलिस थाना क्षेत्र के बीच अंबेली के पास पहुंची थी, उसी दौरान दोपहर 2.15 बजे जोरदार ब्लास्ट हुआ.

70 KG का IED ब्लास्ट: इस ब्लास्ट में नक्सलियों ने लगभग 70 किलोग्राम के शक्तिशाली IED का इस्तेमाल कर जवानों से भरी गाड़ी को उड़ा दिया. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि कंक्रीट की सड़क पर 10 फीट से ज्यादा गहरा और चौड़ा गड्ढा बन गया. विस्फोट से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं. वाहन का एक हिस्सा पास के पेड़ पर लटका हुआ देखा गया. इस ब्लास्ट में डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए. गाड़ी के ड्राइवर की भी मौत हो गई.

शहीद हुए जवानों के नाम : घटना में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों की पहचान डीआरजी के हेड कांस्टेबल बुधराम कोरसा, कांस्टेबल पंडारू राम पोय, बामन सोढ़ी और दुम्मा मरकाम और बस्तर फाइटर्स के कांस्टेबल सोमडू वेट्टी, सुदर्शन वेट्टी, सुबरनाथ यादव और हरीश कोरम के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर आम नागरिक था, जिसकी पहचान तुलेश्वर राणा के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक शहीद जवान कोरसा और सोढ़ी बीजापुर जिले के थे, जबकि बाकी जवान दंतेवाड़ा जिले के थे. गाड़ी का ड्राइवर जगदलपुर का रहने वाला था.

बस्तर में हाई अलर्ट पर फोर्स: साल की पहली और बड़ी नक्सली घटना के बाद पूरे संभाग में फोर्स हाई अलर्ट पर है. इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चल रहा है. जिस जगह IED ब्लास्ट हुआ वहां और उसके आसपास बारूंदी सुरंगों की तलाश में फोर्स सर्च ऑपरेशन चला रही है. घटनास्थल पर भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है.

“जल्दबाजी में नक्सलियों से निपटने का तरीका गलत”: इधर बीजापुर नक्सली हमले के बाद विपक्ष सरकार पर एक बार फिर हमलावर हो गया है. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने साय सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महंत ने कहा “नक्सलियों से निपटने का एक तरीका होता है, लेकिन यहां सबकुछ जल्दबाजी में किया जा रहा है. जवानों को संरक्षण नहीं दिया जा रहा है, जिसकी वजह से हमारे जवान मारे जा रहे हैं.” महंत ने कहा कि पहले ही इस बात का खुलासा कर दिया जा रहा है कि जवान किस रास्ते से ऑपरेशन के लिए निकल रहे हैं जिससे नक्सली जवानों की जान ले रहे हैं.

Advertisements