इटावा: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की स्मृति में इटावा में सैकड़ों लोगों ने शोक व्यक्त किया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया की अध्यक्षता में सनातन धर्म इंटर कॉलेज में एक सभा आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए.
श्रीमती भदौरिया ने इस अवसर पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस बर्बर घटना से पूरा हिंदू समुदाय आहत है. उन्होंने आतंकवादियों के इस घृणित कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह मानवता के विरुद्ध अपराध है. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस दुख की घड़ी में उनकी सहानुभूति पीड़ित परिवारों के साथ है.
विधायक ने उपस्थित जनसमूह से अपील करते हुए कहा कि वे इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखें और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में सहयोग करें. उन्होंने सभी हिंदू भाइयों से ईश्वर से प्रार्थना करने का आग्रह किया कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और उनके परिवारों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें.
श्रीमती भदौरिया ने आगे कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि हमारी सरकार और देश के प्रधानमंत्री इस आतंकी घटना का उचित जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मसला है और सरकार इस पर अवश्य ही कार्रवाई करेगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
इस शोक सभा में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और मृतकों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने आतंकवाद को मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा बताते हुए इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया. सभा में दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. इसके बाद, शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सभा का समापन किया गया. इस घटना ने पूरे इटावा शहर को शोक में डुबो दिया है और लोगों में आतंकवाद के खिलाफ गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है.