गाजीपुर : आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पिछले कई सालों से 15 अगस्त से पूर्व हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम मनाया जा रहा है जिसके तहत तिरंगे का निर्माण कराया जाने की जिम्मेदारी आजीविका मिशन के तहत कार्य करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया जाता है वही इस बार की बात करें तो शासन की तरफ से गाजीपुर जनपद में करीब 2 लाख तिरंगा बनाए जाने का लक्ष्य दिया गया है.
और प्रत्येक तिरंगा ₹20 की कीमत शासन के द्वारा स्वयं सहायता की महिलाओं को भुगतान किया जाएगा जिसको लेकर आजीविका मिशन की तरफ से गाजीपुर के 61 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया गया है जो पिछले कई दिनों से तिरंगा बनाने में दिन-रात जुटी हुई है इसी को लेकर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शासन की तरह से 2 लाख तिरंगा बनाए जाने का लक्ष्य दिया गया है.
ताकि 15 अगस्त से पूर्व हर घर तिरंगा अभियान को अमली रूप में दिया जा सके और इसी के तहत अब तक करीब डेढ़ लाख तिरंगा बनाया जा चुका है और वह आजीविका मिशन विभाग के माध्यम से विभिन्न विभागों को डिस्ट्रीब्यूशन भी किया जा रहा है ताकि गांव गांव में तिरंगा पहुंचा जा सके.
15 अगस्त जो सभी भारतीयों के लिए राष्ट्रीय पर्व है और इसी पर्व को ध्यान में रखते हुए शासन की तरफ से हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करने का कार्यक्रम किया जा रहा है इसी के क्रम में आज शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा भी एक तिरंगा यात्रा निकाला गया जिसमें मुख्य विकास अधिकारी के साथ ही समस्त विभागीय अधिकारी और उनके कर्मचारी शामिल रहे.
जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक और जिला पंचायत राज विभाग के सफाई कर्मी की संख्या करीब 1000 से ज्यादा रही और इस तिरंगा यात्रा को जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने हरी झंडी दिखलाकर रवाना किया यह तिरंगा यात्रा विकास भवन से शुरू होकर सैनिक चौराहा और फिर सैनिक चौराहा से मुख्य बाजार होते हुए कलेक्ट्रेट और फिर विकास भवन पर आकर खत्म हुआ मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा में लगभग 1000 के आसपास बाइक सवार शामिल रहे और इसके करने का मुख्य उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना को पैदा करना था.