छतरपुर। जिले के बमनौरा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय ध्वज पर कलमा लिखने को लेकर एक बार फिर माहौल खराब करने की साजिश की गई है ।
बमनौरा थाना इलाके के पनया गांव में राष्ट्रीय ध्वज में अरबी भाषा मे कलमा लिखकर फहराया गया । इसका फोटो,वीडियो सोसल मीडिया में बायरल भी हुआ। जिनमे देखा जा सकता है कि राष्ट्रीय ध्वज में अशोक चक्र की जगह अरबी भाषा में कलमा लिखा हुआ तिरंगा आसमान में फहरा रहा है। ध्वज कई घंटों तक हवा में लहराता रहा । मामले को लेकर बमनौरा थाना क्षेत्र के बारो निवासी अमन साहू ,प्रखंड मंत्री विश्व हिंदू परिषद प्रखंड घुवारा ने पुलिस में लिखित शिकायत की । शिकायत में लिखा गया की थाना क्षेत्र के ग्राम पनया में दिनांक 13 सितंबर की दरमियानी रात 1 बजे से दिन करीब 4 बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में अशोक चक्र की जगह अरबी भाषा में कलमा लिखकर ग्राम पनया में झंडा फहराकर राष्ट्रीय तिरंगे का अपमान किया गया है। अरबी भाषा में लिखे तिरंगे की फोटो सोशल मीडिया में वायरल भी हुई थी, जिससे प्रार्थी की भावनाएं आहत हुई है। ऐसा करने वाले अज्ञात व्यक्ति पर वैधानिक कार्यवाही की जाए। इसी लिखित शिकायत पर बमनौरा थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के ख़िलाफ़ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
पूरे मामले को लेकर एसपी ऑफिस में एसपी अगम जैन के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बमनौरा थाने में राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है , और पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है ।जल्दी आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा ।
अशोक चक्र की जगह अरबी में कलमा लिखकर फहराया तिरंगा, मामला दर्ज
Advertisement
Advertisements