Left Banner
Right Banner

हरियाणा के पंचकूला में ट्रिपल मर्डर, बर्थडे पार्टी में जमकर चलीं गोलियां, तीन की मौत

हरियाणा के पंचकूला से गोलीबारी की घटना सामने आई है. देर रात करीब 2 बजे पिंजौर के होटल सल्तनत में बर्थडे पार्टी में अंधाधुंध फायरिंग हुई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. फायरिंग में विक्की, विनीत और निया की मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मरने वाला विक्की अपराधी किस्म का है और इसी वजह से पुलिस को गैंगवार का शक लग रहा है. विक्की और विनीत दिल्ली का रहने वाला है जबकि लड़की निया हिसार की रहने वाली है.

पुलिस ने शुरू की जांच

इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक विक्की और विनीत मामा-भांजा थे. दोनों दिल्ली के रहने वाले थे. विक्की के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे. विक्की के खिलाफ पंचकूला के सेक्टर-20 थाने में एक मामला दर्ज है. पुलिस गैंगवार से जोड़कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है. गोलीबारी की इस घटना के बाद से होटल का स्टाफ और मैनेजर फरार है. पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है.

करीब 15-16 राउंड चली गोली

जानकारी के मुताबिक, हुआ यूं कि विक्की, विनीत और निया अपनी गाड़ी में बैठे थे. तभी दूसरी गाड़ी में आए अज्ञात हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. करीब 15-16 राउंड गोलियां चलाई गईं. गोली लगने से विक्की, विनीत और निया की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है.

Advertisements
Advertisement