दिल्ली के नेब सराय इलाके में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई. एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू से गोदकर हत्या की गई है. घर में मां-बाप और बेटी का शव बरामद हुआ है. जिस वक्त हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया उस दौरान बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया था, जब वापस आया तो देखा कि तीनों की हत्या हो चुकी थी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घटना की जांच की जा रही है.
पुलिस बेटे से पूछताछ कर रही है. उसका कहना है कि वह सुबह टहलने के लिए गया था. घर पर पिता राजेश, मां कोमल और बहन कविता थी. जब वह वापस आया तो घर में तीनों के खून से लथपथ शव मिले. तीनों की चाकू से घोंपकर हत्या की गई है. राजेश मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे. कई साल पहले वह दिल्ली आ गए थे और नेब सराय इलाके के देवली गांव में रह रहे थे. पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है.
#WATCH | Delhi: Three people from a house including a man, his wife and daughter, in the Neb Sarai area of South Delhi were stabbed to death. More details awaited: Delhi Police
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/aYSU48aC1G
— ANI (@ANI) December 4, 2024
आज ही थी मैरिज एनिवर्सरी
परिवार में बचे बेटे ने बताया कि 4 दिसंबर को उनके माता-पिता की मैरिज एनिवर्सरी थी. उसने बताया कि वह बुधवार की सुबह करीब 5 बजे उठकर घर से बाहर टहलने निकला था. जब वह 7 बजे करीब वापस आया तो तीनों की हत्या हो चुकी थी. उसने जब घर में मां-बाप और बहन के शव देखे तो उसकी चीख निकल गई. आसपास के लोगों की भीड़ में मौके पर जुट गई. तीनों लोगों की गर्दन पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या की गई है.