भाई की मौत से परेशान महिला ने की आत्महत्या:पति और बच्चों के शादी में जाने के बाद घर में लगाई फांसी

अशोकनगर के राजपुर में एक 35 साल की महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय महिला के पति और बच्चे सिरोंज में एक शादी में गए हुए थे।

Advertisement

मृतका कृष्णा बाई के पति सुरेश बंजारा ने बताया कि शादी से लौटते समय उन्होंने पत्नी से फोन पर बात की थी और खाना बनाने को कहा था। जब वह घर पहुंचे तो कृष्णा बाई फंदे पर लटकी मिलीं।

15 दिन पहले हुई थी भाई की मौत पति के अनुसार, कृष्णा बाई पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थीं। कुछ साल पहले उनके पिता का निधन हुआ था और करीब 15 दिन पहले उनके भाई की भी बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी।

राजपुर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisements