Left Banner
Right Banner

कर्ज से परेशान दंपती ने हरिद्वार में की आत्महत्या, पति का शव गंगा में मिला, पत्नी की तलाश जारी

कर्ज के जाल में फंसे दंपति ने हरिद्वार में आत्महत्या कर ली. पति का शव हरिद्वार गंगनगर से बरामद किया गया है. जबकि पत्नी का अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है. मृतक का शिनाख्त सौरभ बब्बर (35) पुत्र दर्शनलाल बब्बर निवासी किशनपूरा कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर यूपी के रूप में हुई है. सौरभ बब्बर सहारनपुर में सर्राफा कारोबारी थे.

बताया जा रहा है कि सोमवार 12 अगस्त सुबह को करीब 9.30 हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक शव जमालपुर खुर्द गांव के पास गंगनहर के किनारे दलदल फंसा हुआ था. ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को दलदल से बाहर निकाला.

पुलिस को मृतक की जेब से मोबाइल और पर्स मिला. पर्स से मिले कुछ कागजातों से ही मृतक का शिनाख्त हुई. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया. पुलिस की जांच में सामने आया कि सौरभ बब्बर ने अपनी पत्नी मोना के साथ हरिद्वार हरकी पैड़ी के आसपास सुसाइड किया था. क्योंकि वहीं से सौरभ में 10 अगस्त को अपने परिजनों को व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट और लोकेशन भेजी थी.

पुलिस ने बताया, सौरभ के परिजनों ने हरिद्वार पुलिस से संपर्क भी किया था. हरिद्वार पुलिस सौरभ और उसकी पत्नी की खोजबीन में जुटी हुई थी, लेकिन इसी बीच 12 अगस्त को सौरभ की लाश मिल गई. वहीं उसकी पत्नी का अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है.

पुलिस के मुताबिक, परिजनों से संपर्क करने पर पता चला है कि सौरभ बब्बर की साईं ज्वेलर्स के नाम से सहारनपुर में ज्वेलर्स की दुकान हैं. वह किट्टी जमा करने का काम भी करता है. सौरभ बब्बर ने स्थानीय लोगों से काफी उधार भी ले रखा है, जिस कारण पति-पत्नी दोनों परेशान चल रहे थे और 10 अगस्त को सहारनपुर से हरिद्वार आ गए थे, जहां उन्होंने सुसाइड कर लिया. रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में भिजवा दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisements
Advertisement