पत्नी व उसके प्रेमी से परेशान पति ने फांसी लगाकर दी जान, मरने से पहले बहन को भेजा वीडियो

उज्जैन में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पूर्व उसने मोबाइल से वीडियो बनाकर अहमदाबाद में रहने वाली बहन को सोशल मीडिया पर भेज दिया। वीडियो में उसने कहा कि मेरी मौत की जिम्मेदार पत्नी उसका प्रेमी व सास है। बहन ने वीडियो इंदौर में रहने वाले दूसरे भाई को भेजा था। वह इंदौर से उज्जैन आया तो युवक फंदे पर लटका मिला।

Advertisement

मौत के लिए पत्नी का बताया जिम्मेदार

पुलिस ने बताया कि चिमनगंज थाना क्षेत्र की मंगल कालोनी में रहने वाले 38 वर्षीय तनवीर ने सोमवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पूर्व उसने अपने मोबाइल से वीडियो बनाया था। इसमें उसने अपनी मौत के लिए पत्नी तंजिला निवासी लोहे का पुल, प्रेमी सोनू उर्फ शफीक कुरैशी निवासी लोहे का पुल तथा सास शकीला को जिम्मेदार बताया है। यह वीडियो युवक ने गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाली बहन रिजवाना कुरैशी को इंटरनेट मीडिया वाट्सएप पर भेजा था।

बहन रूबीना ने वीडियो इंदौर निवासी दूसरे भाई कादिर को भेजा था। वीडियो देखकर कादिर ने भाई तनवीर को कई बार काल किए थे, मगर उसने फोन नहीं उठाया तो वह देर रात करीब तीन बजे उज्जैन आया था। यहां मंगल कॉलोनी निवासी भाई तनवीर फंदे पर लटका मिला था। उसने पुलिस को इसकी सूचना दी थी।

पत्नी और उसके प्रेमी और सास पर लगाया आरोप

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। टीआइ गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि तनवीर मंगल कालोनी में अकेला रहता था। वीडियो सामने आया है। इसमें तनवीर ने कहा कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी सास शकीला, पत्नी तंजीला और पत्नी का प्रेमी सोनू के कारण जान दे रहा रहा हूं। इन्होंने झूठे केस में मुझे फंसाया। मेरे बच्चों को मुझसे दूर कर दिया। इन्हें सजा देना। मेरे बच्चों को अच्छी तालीम देना।

 

Advertisements