सरगुजा : अंबिकापुर शहर के रावत रेजिडेंसी कॉलोनी में एक पालतू कुत्ते के कारण स्थानीय निवासी परेशान हैं. कॉलोनी में रहने वाली आराधना दुबे ने इस मुद्दे को लेकर सरगुजा के एसपी से शिकायत की है, और आरोप लगाया कि कॉलोनी के 6C में रहने वाली डेंटल डॉक्टर साक्षी यादव के पालतू कुत्ते ने कई लोगों को काटकर घायल किया है.
आराधना दुबे के अनुसार, कुत्ते का आतंक इतना बढ़ चुका है कि कई छोटे बच्चों को भी यह काट चुका है, जिससे बच्चों के परिवारवाले डर और दहशत में जी रहे हैं. उनकी शिकायत के मुताबिक, इस कुत्ते के कारण कॉलोनी में लोग घरों से बाहर निकलने में डरने लगे हैं. दुबे ने यह भी कहा कि जब इस मुद्दे को लेकर पहले भी शिकायत की गई थी, तो कोई कार्रवाई नहीं की गई और बल्कि आरोप है कि डॉक्टर साक्षी यादव ने अपनी मिडिल फिंगर दिखाकर इशारा किया, जिससे पीड़ित लोग मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं.
इस मामले में आराधना दुबे और कॉलोनी के अन्य निवासियों का कहना है कि उनकी शिकायतों के बावजूद डॉक्टर साक्षी यादव पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है. उनका आरोप है कि डॉक्टर द्वारा कुत्ते के आंतक को नियंत्रित करने के बजाय इसे बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे कॉलोनी में रहने वाले लोग भयभीत हो चुके हैं. लोग अब इस स्थिति से मुक्त होने के लिए उचित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं.