मध्य प्रदेश : पन्ना जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया हादसे में मिट्टी से लदे ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को जोरदार टक्कर मार दी है जिसके दोनों की मौके पर ही मौत हो गई हो गई है.
पन्ना: गुनौर थाना क्षेत्र के अमानगंज-गुनौर मार्ग पर हुआ। हादसे का स्थान बेली हिनौती गांव के पास बताया जा रहा है. मृतकों की पहचान 28 वर्षीय राजू लोधी और उसकी 16 वर्षीय मौसेरी बहन पूनम लोधी के रूप में हुई है.दोनों ग्राम हरीरा के निवासी थे.”
“मिली जानकारी के अनुसार, राजू अपनी बहन पूनम को लेकर गुनौर बाजार गया था.दोनों बाजार से घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार मिट्टी से लदे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया.”
“घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही गुनौर थाना प्रभारी सुशील कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा.”
“पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है.पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दीहै.”
वही पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है