Vayam Bharat

तीर्थयात्रियों से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 38 घायल

सुल्तानपुर: लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के कब्रिस्तान के निकट लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात लगभग एक बजे अयोध्या से वाराणसी जा रही तीर्थ यात्रियों की बस को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें 38 तीर्थयात्री घायल हो गए. सभी को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी लंभुआ लाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया. गंभीर रूप से घायल आठ तीर्थ यात्रियों को डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया. यहां से पांच को लखनऊ रेफर किया गया है. दुर्घटना में टूरिस्ट बस क्षतिग्रस्त हो गई.

Advertisement

सूचना मिलते ही तहसीलदार देवानंद तिवारी तथा सीओ अब्दुलसलाम व कोतवाली प्रभारी अखंड देव मिश्रा अपनी टीम के साथ पहुंच गए, और घायलों को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने टक्कर मारने वाली ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और विधिक कार्रवाई शुरू की.

महाराष्ट्र राज्य के कल्याण जिले के निवासी सभी तीर्थ यात्रियों को टूरिस्ट बस मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के तीर्थ स्थलों पर ले जाने के लिए पंद्रह दिन पहले रवाना हुई थी. मध्य प्रदेश के उज्जैन समेत अन्य तीर्थ स्थलों के दर्शन के बाद बस उत्तर प्रदेश आई और अयोध्या दर्शन करने के बाद रविवार की रात सभी यात्री भोजन किए, इसके बाद बस काशी के लिए रवाना हुई. देर रात करीब एक बजे लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में टूरिस्ट बस दुर्घटना का शिकार हो गई. पुलिस ने बताया कि, लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम कब्रिस्तान के पीछे स्थित लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चाय की दुकान पर बस चालक ने बस खड़ी कर चाय पीने लगा. बस में ज्यादातर टूरिस्ट सो रहे थे. तभी तेज रफ्तार से पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. दुर्घटना होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई, तत्काल दुर्घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई, इसके बाद थोड़ी ही देर में पुलिस एवं एंबुलेंस पहुंच गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश कुमार उर्फ अंगद सिंह ने भी सहायता के लिए अपनी टीम को लगा दिया. सभी 38 तीर्थयात्री महाराष्ट्र कल्याण जिले के हैं.

Advertisements