रायगढ़ जिले में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचल दिया, जिसमें 4 मवेशियों की मौके पर मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र के कोड़ातराई रोड पर हुई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर उसकी पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम कोड़ातराई निवासी हरीशंकर साव ने बताया कि हादसा सांई बीज भंडार के सामने हुआ। ट्रक रायगढ़ से चंद्रपुर की ओर जा रहा था, तभी सड़क पर बैठे मवेशी उसकी चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने ट्रक को रुकवाया तो मवेशी उसके नीचे फंसे हुए थे। मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पीटा और पुलिस को बुलाया।
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मवेशियों का प्राथमिक उपचार कराया। वहीं मृत मवेशियों को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य किया गया। इस हादसे में कई मवेशियों के सिर और मुंह पर गंभीर चोटें आईं, जिससे खून बहने लगा।
DSP सुशांत बनर्जी ने बताया कि घटना में 4 मवेशियों की मौत हुई है जबकि 3 घायल हैं। आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की कार्रवाई जांच पूरी होने के बाद की जाएगी।