कोरबा के बरमपुर नहर में ट्रक ड्राइवर के शव मिलने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। जांच में पता चला कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या थी। मामले में मृतक के दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में सामने आया कि मामूली विवाद के बाद दोनों आरोपियों ने शराब के नशे में ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी थी।
यह मामला सर्वमंगला चौकी क्षेत्र की है। 15 मार्च 2025 को किशन दुबे ने थाना में सूचना दी कि बरमपुर शराब भट्टी के पास नहर में एक अज्ञात शव पेड़ में फंसा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची, शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।
जांच में मृतक की पहचान सुरेन्द्र राय (35) के रूप में हुई है, जो बिहार के भागलपुर जिले का रहने वाला था। वो पेशे से ट्रक चालक था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने विशेष टीम का गठन किया।
ऐसे हुआ हत्या का खुलासा
जांच में पुलिस ने दो संदिग्धों उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र निवासी जोगेन्द्र सिंह (24) और बिहार के जिला मुजफ्फरपुर निवासी देवेन्द्र महतो (48) को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपियों ने बताया कि मृतक सुरेन्द्र से उनकी पुरानी जान-पहचान थी और सभी ट्रक चालक थे। घटना वाले दिन तीनों ने साथ बैठकर शराब पी। इस दौरान सुरेन्द्र ने अत्यधिक शराब पी ली और अपना ट्रक जाम में फंसा दिया। इससे नाराज होकर एक आरोपी ने ट्रक मालिक को फोन कर इसकी जानकारी दे दी। इसी बात को लेकर सुरेन्द्र ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट की नौबत आ गई।
हत्या के बाद मौके से फरार हुए दोनों आरोपी
बात बढ़ने पर दोनों आरोपियों ने सुरेन्द्र से मारपीट की और नहर में फेंक दिया। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए।
घटना की जांच के दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ धारा 238, 3(5) बी.पी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।