धौलपुर : जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव की सजगता से बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है.एक ट्रक मालिक द्वारा कूटरचित दस्तावेजों की मदद से बैंक के फाइनेंस को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा था.जिस मामले का खुलासा करते हुए सदर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि ट्रक मालिक साबिर खान पुत्र महबूब खान निवासी पलवल हरियाणा हाल निवासी सागरपाड़ा.धौलपुर ने एक बैंक से ट्रक को फाइनेंस कराया था.ट्रक मालिक ने बिना बैंक को लोन का फर्जी एनओसी और फॉर्म 35 परिवहन विभाग में जमा कर दिया.जिसके जरिए ट्रक मालिक फाइनेंस को क्लियर बता रहा था.फाइनेंस क्लीयरेंस को लेकर परिवहन विभाग की ओर से बैंक को मेल भेजा गया.जिस मेल का जवाब ट्रक मालिक ने फर्जी डोमेन आईडी के द्वारा परिवहन विभाग को दे दिया.इस दौरान परिवहन निरीक्षक प्रभात शर्मा द्वारा मामले पर संदेह जताते हुए बैंक से वार्तालाप किया गया.
परिवहन विभाग द्वारा मांगे गए जवाब पर फाइनेंस करने वाले बैंक ने ट्रक मालिक द्वारा पेश किए गए दस्तावेजों को फर्जी बताते हुए ट्रक पर फाइनेंस बता दिया.फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद विभाग द्वारा सदर थाने में नामजद ट्रक मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। जिस मामले की जांच पुलिस की ओर से की जा रही है.