ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, चचेरे भाइयों की मौत:बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रहे थे दोनों; ड्राइवर फरार, ट्रक जब्त

अशोकनगर में गुरुवार शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। घटना ईसागढ़ रोड स्थित एलएनटी ऑफिस के पास की है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

Advertisement

मृतकों की पहचान खिरिया देवत के रहने वाले 41 वर्षीय अनिल ओझा और 38 वर्षीय युधिष्ठिर ओझा के रूप में हुई है।

मृतक के बड़े भाई ओमप्रकाश ने बताया कि दोनों अशोकनगर बैंक से पैसे निकालने आए थे। बाजार से सामान खरीदने के बाद मुझसे मिलने घर आए थे। वहां से घर लौटते समय हादसा हुआ।

स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी। जिला अस्पताल पहुंचते ही युधिष्ठिर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अनिल की कुछ देर के इलाज के बाद मौत हो गई।

ट्रक चालक पर एफआईआर दर्ज पुलिस ने चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया।

Advertisements