Vayam Bharat

बहराइच के सुजौली कारीकोट की गड्ढों से भरी जर्जर सड़क पर पलटा गन्ना लदा ट्रक, मांग के बावजूद नहीं हो रहा सड़क निर्माण कार्य

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुजौली से कालिकोट जाने वाला सड़क मार्ग पिछले काफी वर्षों से जर्जर स्थिति में है सड़क पर हजारों की संख्या में गड्ढे मौजूद हैं. जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे भी होते रहते हैं. जिसमें कई लोग घायल हो चुके हैं चफरिया चौराहे के बगल में स्थित गन्ना क्रय केंद्र से प्रतिदिन काफी संख्या में गन्ना लदी ट्रकों का आवागमन होता है.

Advertisement

पिछले एक महीने में जर्जर सड़क होने के चलते तीन बार ट्रक सड़क पर ही पलट चुके है जिसके चलते जाम की समस्या के साथ-साथ एक बार खलासी घायल भी हो चुका है. गुरुवार को भी सड़क पर मौजूद गड्ढों की वजह से गन्ना लदा ट्रक पलट गया. जिसमें ड्राइवर और खलासी बाल बाल बच गए इस दौरान गनीमत यह रही सुबह होने के चलते सड़क पर ज्यादा भीड़ नहीं थी नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता है.

क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक पिछले काफी समय से सड़क जर्जर है जिसकी मांग जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों से की जा चुकी है. लेकिन अभी तक सड़क के निर्माण कार्य व मरम्मत कार्य भी नहीं किया गया है. जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सड़क के निर्माण कार्य करवाने की मांग की है.

Advertisements