रायबरेली: मंगलवार की सुबह घर से ढाबे पर पैदल जा रहे अधेड़ को ट्रक चालक ने रौंद दिया,इससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.घटना से कोहराम मच गया.ग्रामीणों ने सुबह आठ बजे सड़क को चौड़ा करने की मांग को लेकर रोड़ जाम कर दिया.इस पर सीओ लालगंज व सरेनी कोतवाल मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने का आग्रह किया लेकिन ग्रामीण टस से मस नहीं हुए.
तभी पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह भी पहुंच गए।उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को बुला दीजिए तभी जाम खुलेगा.पुलिस ने अधिशाषी अभियंता को फोन कर मौके पर पहुंचने का आग्रह किया।इस पर वह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से कहा कि कल से सड़क की पैचिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा और बरसात के बाद सड़क चौड़ी करा दी जाएगी तब 6 घंटे बाद अपराह्न दो बजे जाम खुला और परिजनों ने मृतक के शव को पुलिस को सौंपा.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सरेनी थाना क्षेत्र के चंद्रमणि खेड़ा गांव के रहने वाले ओमप्रकाश मिश्र(54 वर्ष) मंगलवार सुबह घर से पैदल अपने ढाबे पर जा रहे थे जैसे ही वह भोजपुर ऊंचगांव मार्ग के चंद्रमणि खेड़ा चौराहे से कुछ आगे बढ़े तो पीछे से आ रहे ट्रक के चालक ने उन्हें रौंद दिया.इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को चौड़ा करने की मांग को लेकर सुबह आठ बजे सड़क जाम कर दिया इससे हड़कंप मच गया.
क्षेत्राधिकारी लालगंज गिरिजा शंकर त्रिपाठी व सरेनी कोतवाल रमेश चंद्र यादव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से जाम खोलने का आग्रह किया लेकिन ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी।इस बीच पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह पहुंच गए और उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को बुला दीजिए तभी जाम खुलेगा.पुलिस ने आलाधिकारियों से संपर्क किया तो अधिशासी अभियंता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से कहा कि कल से सड़क का पैंचिंग का काम शुरु हो जाएगा और बरसात बाद सड़क की चौडाई बढा दी जाएगी तब ग्रामीणों ने 6 घंटे बाद दो बजे जाम हटाया और पुलिस को मृतक का शव सौंपा।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।ट्रक चालक व परिचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.