Vayam Bharat

ट्रम्प ने बाइडेन को गॉल्फ खेलने का चैलेंज दिया: कहा- अगर जीते तो 8 करोड़ दूंगा, बाइडेन बोले- मेरे पास टाइम नहीं

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन को गॉल्फ मैच खेलने का चैलेंज दिया है. ट्रम्प ने तो यहां तक ​​कह दिया कि अगर वे बाइडेन से हार जाते हैं, तो वह राष्ट्रपति की पसंद के किसी चैरिटी को 1 मिलियन डॉलर (8.35 करोड़ रुपए) दान में दे देंगे.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रम्प ने साउथ फ्लोरिडा में एक रैली के दौरान बाइडेन को चैलेंज करते हुए कहा, “मैं आधिकारिक तौर पर यहां डोरल के ब्लू मॉन्स्टर में 18-होल वाले गॉल्फ मैच के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन को चुनौती दे रहा हूं, जिसे दुनिया के सबसे बेहतरीन गॉल्फ कोर्स टूर्नामेंट में से एक माना जाता है.”

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि अगर ये मुकाबला होता है तो ये इतिहास में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मुकाबले में से एक होगा. शायद ये राइडर कप या फिर मास्टर्स से भी बड़ा आयोजन होगा. हालांकि ट्रम्प ने कहा कि वे इसके लिए शर्त लगा सकते हैं कि बाइडेन कभी भी ये प्रस्ताव स्वीकार नहीं करेंगे.

बाइडेन टीम ने ठुकराया प्रस्ताव
इस बीच बाइडेन टीम ने ट्रम्प का ये प्रस्ताव ठुकरा दिया है. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति के प्रवक्ता जेम्स सिंगर ने एक बयान में कहा, “डोनाल्ड ट्रम्प 12 दिनों से सार्वजनिक रूप से नहीं देखे गए थे, अब वे आए हैं तो अमेरिका के राष्ट्रपति को गॉल्फ खेलने की चुनौती दे रहे हैं.”

बाइडेन के प्रवक्ता ने आगे कहा- हम ट्रम्प को नौकरी पैदा करने की चुनौती देते हैं, हालांकि जब उनकी सरकार थी, देश में करीब 30 लाख लोगों की नौकरी छूट गई. हम ट्रम्प को पुतिन का मुकाबला करने की चुनौती देते हैं, लेकिन वे उनके सामने अपने घुटने टेक देते हैं। हम ट्रम्प को कानून फॉलो करने के लिए कहते हैं लेकिन वे उल्टा करते हैं.

प्रवक्ता जेम्स सिंगर ने आगे कहा कि राष्ट्रपति के पास डोनाल्ड ट्रम्प की अजीब हरकतों के लिए समय नहीं है. वे अमेरिकी की लीडरशिप करने में व्यस्त हैं. ट्रम्प एक झूठे, अपराधी और धोखेबाज इंसान हैं जो सिर्फ अपने लिए काम करते हैं.

डिबेट में भी बाइडेन को दिया था चैलेंज
पिछले महीने 27 जून को डोनाल्ड ट्रम्प और जो बाइडेन के बीच पहली चुनावी डिबेट हुई थी. इस दौरान CNN एंकर ने ट्रम्प से उम्र को लेकर एक सवाल पूछा था. ट्रम्प ने इसके जवाब में कहा कि उनकी हेल्थ बाइडेन से काफी अच्छी है.

ट्रम्प ने कहा था कि उन्होंने हाल ही में क्लब स्तर के गोल्फ के दो टूर्नामेंट जीते हैं. ऐसा वही कर सकते हैं जो मेंटली और फिजिकली फिट हों. जिनके पास गेंद को दूर तक मारने की ताकत हो. बाइडेन तो गेंद को 50 यार्ड (गज) तक भी नहीं मार सकते. ट्रम्प ने डिबेट के दौरान ही बाइडेन को गोल्फ मैच का चैलेंज दे दिया था. इसके जवाब में बाइडेन ने ट्रम्प से बच्चों जैसा बर्ताव न करने की सलाह दी थी.

Advertisements