Left Banner
Right Banner

ट्रंप थोड़ा तेल और भरवाकर जहाज आगे भेज देते – सीएम भगवंत मान, आज US से डिपोर्ट होंगे 119 भारतीय

अमेरिका से 119 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक विमान शनिवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमान शनिवार रात करीब 10 बजे एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. निर्वासित 119 लोगों में से 100 लोग पंजाब और हरियाणा से हैं. इनमें से 67 पंजाब से, 33 हरियाणा से, 8 गुजरात से, 3 उत्तर प्रदेश से, 2-2 गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से और एक-एक हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से हैं. इससे पहले भी एक विमान अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा था.

इन विमानों के अमृतसर में लैंड करने को लेकर राजनीति गरमा गई है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आपत्ति जताई थी, इसका ये असर हुआ है कि अब जहाज़ रात 10 बजे आएगा. इस बार इस टर्मिनल से आएगा. उन्होंने कहा कि विमान के लैंड करने के बाद 67 पंजाबियों को बाहर निकाला जाएगा. यहां से किसी को भूखा नहीं जाने देंगे. रुकने का प्रबंध भी करेंगे. हरियाणा वालों के लिए व्हीकल की सुविधा भी कर सकते हैं. अमेरिका से डिपोर्ट होने वालों में जो नौकरी के लायक होगा, उसे पंजाब सरकार नौकरी भी देगी.

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि वह पवित्र शहर (अमृतसर) को डिपोर्टेशन सेंटर न बनाएं. मुख्यमंत्री ने शनिवार को एयरपोर्ट का दौरा किया और कहा कि उनकी सरकार ने निर्वासितों के दूसरे जत्थे में शामिल पंजाब के निवासियों को उनके गृहनगर ले जाने की व्यवस्था की है. भगवंत मान ने कहा कि दूसरे राज्यों के निर्वासित लोगों को रविवार सुबह एक फ्लाइट के जरिए अमृतसर से दिल्ली ले जाया जाएगा और फिर उन्हें उनके संबंधित स्थानों पर ले जाएंगे.
बॉर्डर एरिया में आर्मी जहाज़ को लैंड करवाना ग़लतः सीएम मान

सीएम भगवंत मान ने कहा कि बॉर्डर एरिया में आर्मी जहाज़ को लैंड करवाना ग़लत है. साथ ही कहा कि ट्रंप अपने विमान में थोड़ा और तेल भरवाकर जहाज़ आगे ले जाते. सीएम मान ने कहा कि जब अवैध प्रवासी भारतीयों को डिपोर्ट किया जा रहा था तब पीएम मोदी अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप से गले मिल रहे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी 2027 में किस मुंह से चुनाव में उतरेगी. इसके साथ ही सीएम भगवंत मान ने बीजेपी नेता रवनीत बिट्टू पर कटाक्ष किया जो शाम 7 बजे अमृतसर पहुंच रहे हैं. उन्होंने पूछा कि रवनीत बिट्टू यहां क्या करेंगे?

‘केंद्र सरकार पंजाब के साथ भेदभाव करती है’

एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए सीएम मान ने कहा कि देश में कई एयरबेस हैं और विमान को उनमें से किसी एक पर उतारा जा सकता है. यह पूछे जाने पर कि क्या निर्वासितों का दूसरा जत्था बेड़ियों में जकड़ा होगा, उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. भगवंत मान ने कहा कि केंद्र को अवैध रूप से निर्वासित भारतीयों को लाने के लिए अपना विमान भेजना चाहिए था. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हमेशा पंजाब के साथ भेदभाव करती है. वह राज्य को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. एक साजिश के तहत वे पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

एजेंट्स पर एक्शन को लेकर क्या बोले पंजाब के NRI मामलों के मंत्री?

पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि (कथित अवैध भारतीय अप्रवासियों के लिए) सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. पिछली बार भी हमने उचित व्यवस्थाएं की थीं. केंद्र सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया है, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भारत के विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था. पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, उन्हें (कथित अवैध भारतीय अप्रवासियों को ले जाने वाले) विमान को अमृतसर में उतरने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. भाजपा पंजाब की छवि खराब करना चाहती है. एजेंट्स पर कारवाई को लेकर कुलदीप धालीवाल ने कहा कि मरीज़ जब डॉक्टर के पास आएगा ही नहीं, तो इलाज कैसे होगा. हमारे पास जब शिकायत आएगी, तब ही कारवाई करेंगे, हमने एजेंट्स पर कारवाई की है और आगे भी करेंगे.

कांग्रेस नेता बाजवा ने उठाया ट्रैवल एजेंटों पर एक्शन का मुद्दा

वहीं, पंजाब कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आरोप लगाया कि राज्य की भगवंत मान सरकार मानव तस्करी पर अंकुश लगाने में “विफल” रही है. उनकी ये टिप्पणी ऐसे में है जब अमेरिका से 119 अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर दूसरा विमान आज रात 10 बजे अमृतसर एय़रपोर्ट पर लैंड करेगा. पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता बाजवा ने सीएम मान से पूछा कि पिछले तीन सालों में मानव तस्करी के लिए कितने ट्रैवल एजेंटों पर मामला दर्ज किया गया. बाजवा ने पूछा कि क्या सीएम भगवंत मान, जिनके पास गृह विभाग भी है, पंजाबियों को बता सकते हैं कि पिछले तीन सालों में कितने ट्रैवल एजेंटों पर मामला दर्ज किया गया है

 

Advertisements
Advertisement