अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी दोस्त और फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि अमेरिका को भारत के साथ टैरिफ विवाद पर सख्ती नहीं, बल्कि सम्मानजनक रवैया अपनाना चाहिए। स्टब ने चेतावनी दी कि अगर ट्रंप प्रशासन ने इस मसले पर जल्द रणनीति नहीं बदली तो अमेरिका “गेम हार जाएगा।”
स्टब ने कहा कि भारत मौजूदा समय में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। ऐसे में भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को तनाव में डालना अमेरिका के हित में नहीं होगा। उन्होंने ट्रंप से अपील की कि वे भारत की चिंताओं को समझें और टैरिफ कम करने पर लचीला रुख अपनाएं।
यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर विवाद बढ़ा हुआ है। हाल ही में भारत ने कई अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क घटाने की पेशकश की थी, लेकिन ट्रंप प्रशासन इसे नाकाफी बता रहा है। ट्रंप ने इस डील को “एकतरफा त्रासदी” तक कह दिया था।
विशेषज्ञों का मानना है कि स्टब का यह बयान केवल दोस्ताना सलाह नहीं, बल्कि रणनीतिक संकेत है। अमेरिका एशिया में चीन के बढ़ते प्रभाव को लेकर चिंतित है और ऐसे में भारत उसके लिए अहम साझेदार हो सकता है। अगर ट्रंप प्रशासन भारत के साथ टकराव बढ़ाता है तो यह अमेरिका की एशिया नीति के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।
भारत की ओर से भी यह संकेत दिया गया है कि वह निष्पक्ष और संतुलित व्यापार समझौते के लिए तैयार है। भारतीय अधिकारियों का कहना है कि भारत किसी दबाव में आकर फैसला नहीं करेगा, लेकिन अमेरिका के साथ मजबूत आर्थिक रिश्तों का पक्षधर है।
कुल मिलाकर, फिनलैंड के राष्ट्रपति का यह बयान ट्रंप प्रशासन पर दबाव बढ़ाने वाला है। अब देखना होगा कि अमेरिका भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों में लचीलापन दिखाता है या फिर टकराव का रास्ता चुनता है।