ट्रंप का पुतिन को जवाब: “पहले रूस-यूक्रेन युद्ध सुलझाओ, मिडिल ईस्ट की चिंता बाद में करना”

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कड़ा जवाब देते हुए कहा है कि पुतिन को पहले रूस-यूक्रेन युद्ध का समाधान करना चाहिए, उसके बाद ही मध्य पूर्व की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए. यह बयान ऐसे समय आया है जब इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है, और अमेरिका ने भी क्षेत्र में अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा दी है.ट्रंप ने दावा किया कि हाल ही में पुतिन ने उनसे संपर्क कर इजरायल-ईरान संकट में मध्यस्थता करने की इच्छा जताई थी। इस पर ट्रंप ने स्पष्ट कहा, “पहले अपने रूस-यूक्रेन वाले मसले को सुलझाओ, फिर दुनिया की बाकी परेशानियों पर बात करना.”अपने बेबाक अंदाज़ में ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को “बेवकूफी भरा” करार देते हुए कहा कि अगर वह राष्ट्रपति होते तो यह युद्ध कभी नहीं होता। ट्रंप ने कहा, “पुतिन में हिम्मत नहीं होती ऐसा कुछ करने की, अगर मैं सत्ता में होता.”ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि यूक्रेन युद्ध में मरने वालों की सही संख्या दुनिया से छुपाई जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया, “एक बिल्डिंग गिरती है और कहा जाता है कि कोई घायल नहीं हुआ — क्या ये मज़ाक है?”

उधर, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष खत्म करवाने के लिए मध्यस्थता की पेशकश की थी.उन्होंने कहा था कि यह एक “नाजुक मुद्दा” है लेकिन उनका मानना है कि इसका समाधान निकाला जा सकता है.पुतिन ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मास्को के प्रस्ताव अमेरिका, इजरायल और ईरान के साथ साझा किए हैं.अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पुतिन ट्रंप की टिप्पणी पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं, क्योंकि दोनों संकट – रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल-ईरान तनाव – अंतरराष्ट्रीय राजनीति के बेहद संवेदनशील मोर्चे बन चुके हैं.

Advertisements
Advertisement