सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट ने निजता और महिला सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. एक महिला का अनुभव तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने दावा किया कि ट्रेन का टिकट चेकर (TTE) उसका टिकट चेक करने के बाद इंस्टाग्राम पर उसे फॉलो रिक्वेस्ट भेज बैठा. महिला ने इस घटना को डराने वाला और असहज करने वाला बताया और पूछा कि क्या ऐसा आमतौर पर होता है.
रेडिट पर शेयर किए गए पोस्ट में महिला ने लिखा कि मैं हाल ही में ट्रेन से सफर कर रही थी. मेरा टिकट जिस TC ने चेक किया था,उसने बाद में मुझे इंस्टाग्राम पर ढूंढ लिया और फॉलो रिक्वेस्ट भेज दी. शायद उसने मेरा नाम रिजर्वेशन चार्ट से निकाला होगा. सच कहूं तो यह काफी अजीब और डराने वाला लगा, क्योंकि यह जानकारी हम केवल यात्रा के लिए देते हैं.कुछ ही घंटों में यह पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन गया.
पोस्ट पर आए रिएक्शन्स में ज्यादातर लोगों ने इस हरकत को गलत और खतरनाक बताया. एक यूज़र ने लिखा कि कभी भी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट मत करना. यह सीधा-सीधा क्रीपी बिहेवियर है. अगर तुम मान जाओगी तो ढेरों डीएम भी आने लगेंगे.
एक अन्य ने कहा कि यह बिल्कुल नॉर्मल नहीं है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.वहीं एक तीसरे यूज़र ने लिखा कि मेरे साथ भी ऐसा हुआ है, और मैं लड़का हूं. इससे पता चलता है कि यह समस्या सिर्फ महिलाओं तक सीमित नहीं है.
प्राइवेसी और सेफ्टी पर सवाल
कुछ यूजर्स ने तो हैरानी जताई कि ऐसा भी हो सकता है. एक ने लिखा कि क्या? यह पागलपन है. एक अन्य ने कहा कि मैंने कभी ऐसा नहीं सुना. रिक्वेस्ट एक्सेप्ट मत करो और अगर संभव हो तो शिकायत करो.
कई लोगों ने इस घटना को यात्रियों की प्राइवेसी और सुरक्षा पर सीधा हमला बताया. उनका कहना था कि अगर रिजर्वेशन चार्ट से निजी जानकारी निकालकर उसका गलत इस्तेमाल होता है, तो यह बेहद चिंताजनक है.
सोशल मीडिया पर बहस
इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है कि आखिर यात्री की पर्सनल डिटेल कितनी सुरक्षित है. क्या कोई भी कर्मचारी इस जानकारी का निजी इस्तेमाल कर सकता है?
फिलहाल महिला ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं की और इसे लेकर सोशल मीडिया पर राय मांगी है. लेकिन यह मामला लोगों के लिए एक बड़ा सवाल छोड़ गया है -क्या यात्रा के नाम पर दी गई हमारी निजी जानकारी वाकई सुरक्षित है?