रीवा संभाग में शुरू हुआ ‘Tuesday-Bicycle Day’, तीन किलोमीटर पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचीं मैहर कलेक्टर सहित सभी अधिकारी

मैहर: रीवा संभाग में पर्यावरण संरक्षण, ईंधन बचत और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की गई है. कमिश्नर बीएस जामोद के निर्देशन में ‘Tuesday-Bicycle Day’ की शुरुआत हुई है. इस पहल के तहत हर मंगलवार को अधिकारी और कर्मचारी साइकिल से कार्यालय आएंगे.

मैहर की कलेक्टर रानी बाटड़ ने इस पहल का नेतृत्व करते हुए अपने निवास से तीन किलोमीटर पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचीं. उनके साथ अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह, तहसीलदार जितेन्द्र पटेल सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी पैदल कार्यालय पहुंचे. पेट्रोल या डीजल का उपयोग नहीं करें इस पहल के पीछे का मुख्य उद्देश्य बढ़ती ईंधन कीमतों, वायु प्रदूषण और बिगड़ते स्वास्थ्य से निपटना है. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मंगलवार को कोई भी पेट्रोल या डीजल चालित वाहन का उपयोग न करें. महिला अधिकारी आवश्यकतानुसार ई-स्कूटी या सार्वजनिक परिवहन का उपयोग कर सकती हैं. क्षेत्रीय निरीक्षण के लिए अधिकारियों को एक ही वाहन (पूल वाहन) का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है.

प्रयोग सफल रहने पर दो दिन करेंगे
संभागीय आयुक्त बीएस जामोद ने इस पर कहा, “हम सभी की जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करें.” पहले ही मंगलवार को अनेक अधिकारी और कर्मचारी साइकिल से कार्यालय पहुंचे. सड़कों पर अधिकारियों को साइकिल से आते देख यह संदेश और भी प्रभावशाली बना कि प्रशासन पर्यावरणीय उत्तरदायित्व को लेकर गंभीर है.

इस पहल से ईंधन की बचत होगी और ट्रैफिक और प्रदूषण में भी कमी आएगी. यदि यह प्रयोग सफल रहता है, तो इसे भविष्य में सप्ताह में दो दिन तक भी बढ़ाया जा सकता है.

Advertisements