क्योंकि सास भी कभी बहू थी टीवी शो के जरिए देशभर में छाने वाली स्मृति ईरानी अब एक बार फिर से वापसी करने जा रही हैं. एक्ट्रेस टीवी की दुनिया का जाना माना चेहरा रही हैं. अब अपने पॉलिटिकल करियर के इतर स्मृति एक बार फिर से एकता कपूर के साथ कोलाबोरेट करने जा रही हैं. एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है. इस शो की बात करें तो इसका पहला एपिसोड साल 2000 में आया था और 8 सालों तक ये शो सुपरहिट रहा था. अब इस शो की 17 साल बाद वापसी हो रही है और अब तो स्मृति का फर्स्ट लुक भी आउट हो गया है.
स्मृति ईरानी का लुक सामने आ गया है. इसमें वे अपने पुराने अंदाज में नजर आ रही हैं. उनके इस लुक ने फैंस की भी पुरानी यादें ताजा कर दी हैं. फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो में जब वे आई थीं तो उनके करियर की शुरुआत थी. उस समय उनकी उम्र भी 24 साल ही थी. अब वे 49 साल की हो चुकी हैं. लेकिन तुलसी के लुक में एक्ट्रेस का अंदाज वैसा ही नजर आ रहा है. वे मैरून रंग की गोल्डन प्रिंटेड साड़ी में नजर आ रही हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
एक्ट्रेस ने तुलसी के लुक में सिंदूर लगाया है और चूड़ियां पहनी हुई है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने सिल्वर कलर का नेकलेस भी किया है और उसी कलर के मैचिंग ईयर रिंग्स पहनी है. काले धागे में उन्होंने मंगलसूत्र बांधा हुआ है जो उनके लुक को यूनिक टच दे रहा है. एक्ट्रेस तुलसी के लुक में मुस्कुराती नजर आ रही हैं.
8 साल तक सुपरहिट रहा था शो
क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो की बात करें तो इस शो की शुरुआत 3 जुलाई 2000 को हुई थी और ये 2008 तक चला था. एकता कपूर इस शो की प्रोड्यूसर थीं. इस शो के सभी किरदार काफी पसंद किए गए थे. अब इसका सीक्वल आ रहा है जिसकी शूटिंग भी शुरू कर दी गई है. हाल ही में एक्टर अमर उपाध्याय ने भी इस शो का वीडियो डाला था जिसे बहुत पसंद किया गया था.