Vayam Bharat

‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये’: कटड़ा में फारूक अब्दुल्ला ने गाया मां का भजन..

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कटरा में माता वैष्णो देवी के धाम पहुंचे. लाल चुनरी ओढ़े हुए फारूक अब्दुल्ला मातारानी के लिए भजन गाते हुए दिखाई दिए. उन्होंने भजन गायक के सुर में सुर मिलाकर ‘चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है भजन गुनगुनाया’.

Advertisement

फारूक अब्दुल्ला की सुरीली आवाज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फारूक अब्दुल्ला 87 साल के हैं और उन्होंने कटरा के एक आश्रम में आयोजित भजन कार्यक्रम में ये गाना गाया. आश्रम में मौजूद लोग उन्हें भजन गुनगुनाते हुए देखकर बहुत खुश हो गए.

स्थानीय लोगों का किया समर्थन

इसी मौके पर अब्दुल्ला ने रोपवे परियोजना के खिलाफ कटरा के लोगों के विरोध में अपना समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि मंदिर का संचालन करने वालों को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे वहां रह रहे लोगों की हितों को नुकसान पहुंचे. ना ही ऐसा कोई फैसला लिया जाए, जिससे उनके लिए बड़ी समस्या पैदा हो.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि शहर में अगर कोई नई परियोजना या निर्माण शुरू करना है तो सबसे पहले स्थानीय लोगों से जुड़े विषयों पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कटरा शहर में रोपवे बनाने वाले बोर्ड की कड़ी निंदा की है. अब्दुल्ला ने कहा कि लोगों ने अपनी मांगों को लेकर मजबूती से आवाज उठाई.

लोगों ने सरकार को दिखाई अपनी ताकत

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यहां के लोगों ने दिखा दिया है सत्ता जनता के पास है, सरकार के पास नहीं, इसलिए जनता के खिलाफ फैसले लेने की शक्ति सरकार के पास नहीं है. आखिरकार, अधिकारी अब रोपवे के निर्माण के लिए सलाह ले रहे हैं, कि इसे कहां बनाया जाए.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ईश्वर की शक्ति सबसे ऊपर है, बिना उनकी शक्ति के कोई भी फैसला नहीं लिया जा सकता है. पहाड़ी लोग दूर-दूर से देवी के आशीर्वाद के दम पर ही रुपए कमाने आते हैं और देवी का आशीर्वाद उनपर बना हुआ है.

Advertisements