हिमाचल प्रदेश के शिमला में मंगलवार की सुबह एक निर्माणाधीन टनल भरभराकर गिर गई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टनल का कार्य चल रहा होता है. टनल के निर्माण में लगी मशीनें भी बाहर खड़ी थी. इसी दौरान अचानक से टनल भरभराकर गिर गई. जिससे वहां, काम कर रहे मजदूर भी दहशत में आ गए. हालांकि, गनीमत यह रही कि टनल में काम कर रहा कोई मजदूर इसकी जद में नहीं आया.
टनल से मजदूरों को पहले ही निकाल दिया गया था
जानकारी के मुताबिक परवाणु से शिमला निर्माणाधीन फोरलेन पर संजौली के चलौंठी में टिटरी टनल के पोर्टल का काम चल रहा था. सोमवार शाम को यहां कुछ पत्थर व मिट्टी गिरनी शुरू हुई. इसके बाद टनल में काम में लगे कर्मचारी और मशीनरी पहले ही बाहर निकाल दी गई. अगर मशीनरी और मजदूर अंदर होते तो बड़ा हादसा हो जाता.
Himachal Pradesh Shimla: An
under-construction tunnel collapsed following heavy rain.#HimachalPradesh #deprem #dilematvi #Shimla #Tunnel #Tricolour #yks2024 #NationalFlag #tuesdayvibe pic.twitter.com/jFJ8tp06aS— Vayam Bharat (@vayambharat) August 13, 2024
निर्माणाधीन टनल गिरने के संबंध में NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर अचल जिंदल ने भी बयान जारी किया है. उन्होंने बताया कि जहां टनल का पोर्टल बन रहा था, वहां मलबा डंप हो गया था. पोर्टल को पक्का करने का काम चल रहा था. इसी दौरान तेज बारिश आ गई. जिसके चलते टनल के पोर्टल पर लैंडस्लाइड हो गया.
हिमाचल में पिछले कई दिनों से हो रही है बारिश
हिमाचल प्रदेश में प्री मानसून के चलते पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. जिसके चलते राज्य के 288 से ज्यादा स्टेट रोड को बंद कर दिया गया है. बारिश के चलते 5 नेशनल हाईवे से भी कनेक्शन कट गया है. बारिश के चलते कई जिलों में बिजली और पानी की सप्लाई भी प्रभावित हुई है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगामी कुछ दिनों के दौरान इसी तरह के मौसम का अनुमान जताया है.