TV सेलेब्स के साथ हुआ स्कैम, अर्जुन बिजलानी ने सुनाई आपबीती, किया था 40 लाख देने का वादा 

टेलीविजन इंडस्ट्री में इन दिनों भूचाल आया हुआ है. हाल ही में एक फ्रॉड केस ने सभी को हैरान कर दिया था, जिसमें लगभग 25 सितारों के साथ कथित तौर पर लगभग 1.48 करोड़ रुपये की ठगी हुई. ये मामला दुनिया के सामने तब आया जब एक सेलिब्रिटी मैनेजर ने चेंबूर पुलिस स्टेशन में ऑफिशियल शिकायत दर्ज की. ये मैनेजर कई सितारों के साथ काम करती हैं. सितारों को मध्यप्रदेश बेस्ड एक एनर्जी ड्रिंक कंपनी ने ठगा है, जिसका नाम Sky63 एनर्जी ड्रिंक्स है. सितारों को इस ब्रांड का प्रमोशन करने का पैसा नहीं दिया गया.

Advertisement

सेलिब्रिटी मैनेजर रोशन गैरी बिंदर ने अर्जुन बिजलानी, तेजस्वी प्रकाश, अंकिता लोखंडे, कुशाल टंडन, जय भानुशाली, हर्ष राजपूत समेत कई टीवी सेलेब्स को इस एनर्जी ड्रिंक के प्रमोशन के लिए रखा था. हालांकि जानकारी के मुताबिक, ब्रांड ने इसके लिए सितारों को पेमेंट नहीं दी. अब अर्जुन बिजलानी ने इस स्कैम को लेकर बात की है और अपनी तरफ की कहानी बताई है. एक्टर ने कहा कि इस एनर्जी ड्रिंक के ब्रांड ने 40 लाख रुपये देने का वादा किया गया था. हालांकि एक्टर को कुछ गड़बड़ लगी तो उन्होंने प्रोजेक्ट करने से मना कर दिया था.

अर्जुन बिजलानी को हुआ था ऑफर

अर्जुन ने बताया कि सेलिब्रिटी मैनेजर रोशन गैरी बिंदर ने उन्हें 3-4 रील्स के लिए अप्रोच किया था. रोशन इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, ऐसे में अर्जुन ने उनपर शुरुआत में भरोसा किया. अर्जुन ने ये भी बताया कि स्कैम के बढ़ोतरी होने की वजह से वो एडवांस पेमेंट लेने लगे हैं. वो या तो 50 परसेंट या फिर पूरी पेमेंट पहले लेते हैं, फिर काम करते हैं. पहले ब्रांड ने एक्टर की इस बात को मान लिया था, लेकिन बाद में वो रुक गए और उन्होंने अर्जुन बिजलानी से पहले शूट पूरा करने के लिए कहा.

एक्टर ने आगे बताया, ‘सूर्यकुमार यादव के नाम का जिक्र हुआ था, तो मैंने पूछा कि क्या मैं सूर्यकुमार यादव से बात करूं और उन्होंने कहा कि नहीं, इसकी जरूरत नहीं है. मुझे ये चीज अजीब लगी और क्योंकि मुझे मेरी पेमेंट नहीं मिली थी, मैंने प्रोजेक्ट को कैंसिल कर दिया. मुझे बताया गया कि किसी ने पहले ही ये काम कर दिया है, जैसे मेरी दोस्त अंकिता (लोखंडे). तो आप सोचते तो हो कि सब ये कर रहे हैं तो ये चीज सही में असली है या फिर नकली. लेकिन मैं कुछ सिद्धांतों के साथ काम करता हूं और क्योंकि उन्होंने मेरी कमिटमेंट की इज्जत नहीं की, तो मैंने उनके लिए शूट नहीं किया.’

अर्जुन बिजलानी ने बताया कि उन्हें एक रील के 8 लाख रुपये ऑफर हुए थे. उस हिसाब से 4-5 रील के लिए 40 लाख रुपये उन्हें मिलने थे. हालांकि जब एक्टर ने ब्रांड से पेमेंट मांगी तो वो उन्हें टालने लगे. ऐसे में उन्होंने प्रोजेक्ट छोड़ दिया. एक्टर ने कहा कि शूट बंद करना, काम करके पैसे न पाने से बेहतर है. अर्जुन ने कहा कि अगर कोई ब्रांड कोलैबोरेशन को लेकर सीरियस है तो उन्हें सेलेब्स को 50 परसेंट पेमेंट कर देनी चाहिए बजाय इसके कि उन्हें 30 से 50 दिन इंतजार करवाया जाए.

Advertisements