TVS की बड़ी तैयारी! यामाहा, हीरो का खेल खत्म करने आ रहा नया स्कूटर

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने एनटॉर्क के साथ भारतीय स्पोर्टी स्कूटर सेगमेंट में एक बड़ा हिस्सा हासिल कर लिया है. अब, दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एक नए स्पोर्टी स्कूटर के साथ अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी में है. हालांकि दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन और दूसरी जानकारी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इवेंट इनवाइट के साथ आई तस्वीर से संकेत मिलता है कि ये मौजूदा एनटॉर्क का एक बड़ा वर्ज़न हो सकता है. ऐसे में, इसे एनटॉर्क 150 के रूप में ही लाया जा सकता है .

1 सितंबर को लॉन्च होगा नया स्कूटर

आने वाला टीवीएस एनटॉर्क 150 सबसे शानदार प्रोडक्ट में से एक हो सकता है. त्योहारी सीजन से ठीक पहले, 1 सितंबर को लॉन्च होने वाला ये स्कूटर, समय के लिहाज से भी दमदार है. वैसे भी त्योहारी सीजन में हर वाहन निर्माता कंपनियों की यही कोशिश रहती है कि वो या तो नए प्रोडक्ट लॉन्च करें या फिर कोई ऑफर पेश करें.लॉन्च होने पर, टीवीएस एनटॉर्क 150 स्कूटर का मुकाबला यामाहा एरोक्स 155 , अप्रिलिया एसआर175 और हीरो ज़ूम 160 से होगा.

जाना-पहचाना टी शेप्ड मिलता है

टीजर क्लिप में, टीवीएस ने आने वाले दोपहिया वाहन के लुक क्वाड-प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट सेटअप का खुलासा किया है. शानदार डिजाइन के साथ बीच में एक जाना-पहचाना टी शेप्ड है, जबकि एक गहरा, बेस वाला एग्जॉस्ट नोट है. ये सभी बातें एक स्पोर्टी स्कूटर की ओर इशारा करती हैं और डिजाइन के हिसाब से ये एनटॉर्क 150 हो सकता है.

14-इंच के अलॉय व्हील होंगे

उम्मीद है कि इसमें दोनों तरफ 14-इंच के अलॉय व्हील होंगे, जो किसी टीवीएस स्कूटर में पहली बार होगा. इससे बेहतर स्थिरता और उबड़-खाबड़ सड़कों पर बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगा. ब्रेकिंग के लिए, इसमें आगे की यूनिट के साथ रियर डिस्क ब्रेक और रेडर 125 वाला 5.0-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. हालांकि, इसमें 150 सीसी का इंजन होगा जो 12 बीएचपी की अधिकतम पावर और 13 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है.

Advertisements
Advertisement