TVS का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 158 KM तक रेंज, बिगाड़ेगा Ola-Ather का खेल

TVS मोटर कंपनी ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Orbiter को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत बैंगलोर में एक्स-शोरूम 99,900 रुपए है. टीवीएस ऑर्बिटर में iQube के डिजाइन एलिमेंट्स के साथ कुछ नए डिजाइन भी है. ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कई फीचर्स से लैस है. चलिए आपको बताते हैं इसमें आपको क्या कुछ खास मिलता है

TVS Orbiter डिजाइन

डिजाइन के मामले में, Orbiter थोड़ा फंकी लेकिन लेटेस्ट लगता है. इसमें कई कलर ऑप्शन हैं जो इसे अलग बनाते हैं, जबकि बाकी डिजाइन इसे और दमदार बनाते हैं. इसकी सीट 845 मिमी लंबी है और इसका फ्लोरबोर्ड भी 290 मिमी चौड़ा है. हैंडलबार के कारण राइडर को एक सीधा राइडिंग ट्रायंगल मिलता है जिससे ड्राइव करने में आराम मिलता है.

TVS Orbiter स्टोरेज स्पेस

सीट के नीचे 34 लीटर का स्टोरेज स्पेस और 169 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है. टीवीएस ने आगे 14 इंच और पीछे 12 इंच का व्हील इस्तेमाल किया है. आगे वाला व्हील एलॉय व्हील है, जबकि पीछे वाले 12 इंच के व्हील में इलेक्ट्रिक मोटर लगी है.

TVS Orbiter बैटरी पैक

टीवीएस Orbiter में 3.1 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो IDC के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर 158 किमी की रेंज दे सकती है. इसमें दो राइडिंग मोड – इको और पावर मिलते हैं. इसके साथ ही ये स्कूटर रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ आता है. अभी तक, इसके इलेक्ट्रिक मोटर के स्पेसिफिकेशन और चार्जिंग टाइम के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

TVS Orbiter फीचर्स और कलर ऑप्शन

टीवीएस होने का मतलब है कि ऑर्बिटर ढेरों फीचर्स से भरपूर है. चारों तरफ एलईडी लाइटिंग, मोबाइल डिवाइस चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, छोटी सी जगह और ओटीए अपडेट्स भी हैं. इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.

इसके अलावा, हिल होल्ड असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और पार्किंग असिस्ट भी मिलता है. इसके साथ ही गिरने की स्थिति में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रिक मोटर को भी बंद कर देगा. TVS Orbiter निऑन सनबर्स्ट, स्ट्रेटोस ब्लू, लूनर ग्रे, स्टेलर सिल्वर, कॉस्मिक टाइटेनियम और मार्टियन कॉपर कलर ऑप्शन में मिलेगा.

Advertisements
Advertisement