अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया टिप्पणियों पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अपना “पर्सनल ओपिनियन” सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसे अब उन्होंने डिलीट कर दिया है. उनका कहना है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें फोन करके ऐसा करने को कहा. इसकी जानकारी कंगना ने खुद एक नए पोस्ट में दी है.
कंगना रनौत का कहना है, “राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझे फोन करके कहा कि मैं ट्रंप द्वारा एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में निर्माण न करने के लिए कहने संबंधी ट्वीट को डिलीट कर दूं.” उन्होंने कहा, “मुझे अपनी निजी राय पोस्ट करने का अफसोस है, निर्देशों के अनुसार मैंने तुरंत इसे इंस्टाग्राम से भी डिलीट कर दिया.”
कंगना रनौत ने क्या पोस्ट किया था?
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताजा बयानों से कंगना रनौत नाराज हो गई थीं और कहा था, “इस प्रेम हानि का कारण क्या हो सकता है? वह अमेरिका के राष्ट्रपति हैं लेकिन सबसे चहीते नेता भारतीय प्रधानमंत्री मोदी हैं. ट्रंप का दूसरा कार्यकाल है, लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री का तीसरा टर्म है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि ट्रंप एक अल्फा पुरुष हैं, लेकिन हमारे पीएम एक सब-अल्फा पुरुषों के बाप हैं.” इसके साथ ही उन्होंने पूछा था, “यह व्यक्तिगत जलन है या कूटनीतिक असुरक्षा?”
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या बयान दिया था?
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का कहना था, “मैंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से कहा कि वे भारत में निर्माण न करें.” उनका कहना था, “हमें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है कि आप भारत में निर्माण करें, वे खुद अपना ख्याल रख सकते हैं. भारत में कारखाने बनाने की कोई जरूरत नहीं है.”
इनके अलावा ट्रंप का कहना था, “भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ कम करने की पेशकश की है, क्योंकि एशियाई राष्ट्र आयात करों पर समझौता चाहता है.” कतर में गुरुवार को व्यापार जगत के नेताओं के साथ एक कार्यक्रम में बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत सरकार ने “हमें एक ऐसा सौदा पेश किया है, जिसके तहत वे मूल रूप से हमसे कोई टैरिफ नहीं शून्य करने को तैयार हैं.”