इंदौर के अस्पताल में दो सिर और एक धड़ वाली जुड़वा बच्चियों का जन्म

इंदौर के एमटीएच अस्पताल में एक चौंकाने वाला और अत्यंत दुर्लभ मामला सामने आया है। यहां देवास जिले की एक महिला ने दो सिर और एक धड़ वाली जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया। डॉक्टरों ने आपातकालीन सिजेरियन सेक्शन के जरिए यह प्रसव कराया। नवजातों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें अस्पताल की सीएनसी यूनिट में निगरानी में रखा गया है।

Advertisement

चार बार हुई जांच, नहीं मिला कोई संकेत
22 वर्षीय महिला देवास जिले के हरणगांव क्षेत्र के पलासी गांव की रहने वाली है। उसने अपनी गर्भावस्था के दौरान हरणगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पंजीयन कराया था और वहां चार बार एएनसी यानी प्रसव पूर्व जांच कराई गई थी। हैरानी की बात यह रही कि चारों बार की गई जांचों में भ्रूण में किसी भी प्रकार की विकृति का संकेत नहीं मिला।

प्रसव पीड़ा के बाद लाया गया इंदौर
सोमवार देर रात महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई। स्थिति बिगड़ती देख परिजन उसे तुरंत इंदौर के एमटीएच अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने महिला की हालत देखकर तत्काल ऑपरेशन का फैसला लिया और सिजेरियन प्रक्रिया के माध्यम से बच्चियों को जन्म दिलाया।

नवजातों में दो सिर, एक दिल और दो लिवर
डॉक्टरों के अनुसार बच्चियों के शरीर में दो सिर, दो रीढ़ की हड्डियां, दो लिवर, एक दिल, एक जोड़ी फेफड़े और दो पाचन तंत्र मौजूद हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक यह एक अत्यंत दुर्लभ स्थिति है, जो दो लाख जन्मों में से एक बार देखने को मिलती है।

मामले को लेकर चिकित्सकों में गहन चर्चा
चिकित्सा विशेषज्ञ इस मामले को शोध और मेडिकल अध्ययन के लिए बेहद अहम मान रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन बच्चियों की हालत पर लगातार नजर रखे हुए है और आगे की चिकित्सा प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है। जनसामान्य के लिए भी यह मामला भ्रूण विकास और समय रहते जांच की महत्ता को समझाने के लिए उपयोगी हो सकता है।

Advertisements