चंदौली में ‘जुड़वां नंबर प्लेट’ का खेल: चालान आया, बाइक निकली किसी और की

चंदौली : सकलडीहा क्षेत्र के नागेपुर गांव में कानून की आंखों में धूल झोंकने का अनोखा मामला सामने आया है.सागर यादव की बुलेट बाइक (नंबर UP67AL7329) का नंबर किसी और की बुलेट हंटर बाइक पर सज रहा है। मजेदार बात यह है कि सजावट की कीमत सागर यादव को चुकानी पड़ रही है, चालानों के जरिए.

Advertisement

 

सागर को अपने ‘नंबर जुड़वां’ का पता तब चला जब उनके मोबाइल पर बिना हेलमेट और नो-पार्किंग के दो चालानों के मैसेज टपक पड़े.अब बेचारे सागर, जो अपनी बाइक चलाने में भी सतर्क रहते हैं, यह सोचकर परेशान हैं कि उनकी बाइक घर पर खड़ी है, लेकिन चालान कहीं और कट रहा है.

उनके भाई प्रिंस ने इस फर्जीवाड़े से गुस्सा जताते हुए कहा, “अगर यह नंबर वाली बाइक कोई हादसा कर दे, तो मुसीबत हमारे सिर आ जाएगी.” सवाल वाजिब है, लेकिन जवाब किससे मांगा जाए?

 

सागर ने सकलडीहा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बड़ी संजीदगी से उन्हें यातायात पुलिस के पास जाने की सलाह दी है.जांच चल रही है, लेकिन असल गुनहगार शायद कहीं अपनी ‘नकली’ नंबर प्लेट के साथ मुस्कुरा रहा होगा.

 

यह घटना दिखाती है कि फर्जी नंबर प्लेट का खेल न केवल वाहन मालिकों को परेशान कर रहा है, बल्कि कानून व्यवस्था को भी खुलेआम चुनौती दे रहा है.सवाल है, तकनीक के इस युग में जब सारा डेटा ऑनलाइन है, तो क्या हमारी सुरक्षा व्यवस्था इतनी ढीली है कि चालान तो तुरंत कट जाता है, लेकिन असली अपराधी का पता नहीं लगता?

Advertisements