राजनांदगांव : गरीबों के खुद के पक्के घर का सपना पूरा करने के लिए केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना पीएम आवास योजना का संचालन किया जा रहा है, परंतु जिन्हें इस योजना को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी मिली है अगर वे अपना काम निष्पक्ष रूप से नहीं करे तब ऐसी जन हितैषी योजनाओं में भ्रष्टाचार किए जाने की खबर निकल कर आना लाजमी है.
पूरा मामला राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी भ्रष्टाचार से जुड़ा है जहा लगातार पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार की खबरें मीडिया में सुर्खिया बटोर रही हैं ताजा मामला डोंगरगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चिद्दों निवासी लालचंद पटेल का है जिसने वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ डोंगरगढ़ नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 23 में लिया हद तो तब हो जाती है जब आवास योजना में लाभ प्राप्त करने लालचंद पटेल ने ग्रामीण एवम् शहरी क्षेत्र दोनों का आधार कार्ड, जमीन का पेपर जमा किया है.
बावजूद इसके किन्हीं भी जिम्मेदारों के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया या कहे जानबूझ कर नजरअंदाज कर दिया.आपको बता दे कि इनके द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम ही नहीं है और ना ही राशन कार्ड फिर भी इन्हें शहर में आवास का लाभ मिल गया.वही वर्ष 2018- 19 के पंचायत चुनाव में लाल चंद पटेल सरपंच चुनाव लड़कर सरपंच पद पर काबिज हैं.
वही पूरे मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंद्रकांत शर्मा का कहना हैं कि वे सूडा को पत्र लिखेंगे और पूरे मामले की जांच करवाएंगे जांच के बाद जो दोषी पाए जाते है उनके खिलाफ एफ आई आर करवाया जाएगा.