Left Banner
Right Banner

2 आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, रात में तीन को गोली मारकर किया था घायल, पुलिस ने घेरा तो भी किया हमला

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के कादीपुर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.इन पर कादीपुर चौराहे पर फायरिंग कर तीन लोगों को घायल करने का आरोप है.मुठभेड़ के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर भी गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस की फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी.एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि यह घटना 30 सितंबर को रात करीब 8:45 बजे कादीपुर चौराहे पर हुई थी.

दो पक्षों के बीच विवाद के बाद एक पक्ष ने अवैध हथियार से फायरिंग की थी.इसमें उज्जवल सिंह (27), नईम अहमद (34) और एहसान (19) घायल हो गए थे.उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है.इस संबंध में कादीपुर थाने में आसमा पत्नी शरीफ निवासी गोपालपुर नमाजगढ़ ने तहरीर दी थी.

तहरीर के आधार पर अंकित सिंह (28), शनि सिंह (29), राहुल राजपूत (30) और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की थीं.पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कहीं भागने की फिराक में हैं.इस पर पुलिस टीमों ने घेराबंदी की। आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी अंकित सिंह और राहुल राजपूत के पैर में गोली लगी.घायल अवस्था में उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.

Advertisements
Advertisement