औरंगाबाद: अवैध देसी कट्टा के साथ दो अभियुक्तों को कुटुंबा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो अभियुक्त फरार हो गए. फरार अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर रही है. पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान थाना क्षेत्र के फेकू बिगहा निवासी भोला उर्फ़ अभिषेक कुमार एवं गोरियारपुर निवासी सचिन कुमार के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष मो. इमरान आलम ने बताया कि सूचना मिली कि फेकू बिगहा में कुछ लड़के अवैध देसी कट्टा लेकर घूम रहे है.
सूचना के सत्यापन में पहुंची पुलिस को देख चार युवक अचानक भागने लगे जिसमें दो फरार हो गए, जबकि दो अभियुक्त फूस नुमा झोपड़ी से पकड़े गए. इनके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना-अपना स्वीकार किया कि दशहरा पूजा के अवसर पर मूर्ति विसर्जन के दौरान हर्ष फायरिंग की योजना थी. जब्त देसी कट्टा फरार अभियुक्तों का है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत दोनों को जेल भेज दिया गया.
मामले में फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. जल्द ही दोनों पकड़े जायेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस विशेष छापेमारी अभियान चला रही है. इस जद में जो भी पकड़े जाएंगे. उनके विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जायेगी.