दमोह : कटनी जिले की एक गर्भवती युवती के साथ दो लोगों ने गैंगरेप कर उसे खाई में फेंक दिया. पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना दमोह जिले की तेलनघाटी क्षेत्र में हुई. माधवनगर की रहने वाली पीड़िता का आरोपी पवन बर्मन से प्रेम संबंध था. पवन ने शादी का वादा कर युवती से शारीरिक संबंध बनाए. युवती के गर्भवती होने पर उसने गर्भपात का दबाव बनाया. बाइक पर तेलनघाटी ले गया, मामा के साथ मिलकर किया रेप
रविवार शाम पवन अपने मामा के लड़के निगम रैकवार के साथ युवती को बाइक पर तेलनघाटी ले गया. दोनों ने युवती को नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया. फिर गैंगरेप कर उसे 300 फीट गहरी खाई में धकेल दिया. होश आने पर युवती ने देखा कि दोनों आरोपी ऊपर से उसे देख रहे थे.
वह पूरी रात झाड़ियों में छिपी रही. सोमवार सुबह बांदकपुर से आए दर्शनार्थियों ने उसकी मदद की. गांव के उजियार चौधरी और सरपंच ने उसे जबेरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां से उसे जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
माधवनगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि पीड़िता की मां ने 13 जुलाई की रात गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने रेप, हत्या का प्रयास, SC-ST एक्ट और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है.