LoC पर शहीद हुए सेना के दो अफसर, अप्रैल में होनी थी शादी; एक की मंगेतर सेना में डॉक्टर…

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में मंगलवार को LoC के पास IED ब्लास्ट में सेना के दो अफसर शहीद हो गए. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे जम्मू जिले के खौर थाने के अंतर्गत केरी बट्टल क्षेत्र में LoC के पास IED ब्लास्ट हुआ. इसमें 3 सैनिक घायल हो गए, जिन्हें सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, जब कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी के नेतृत्व में सेना की टीम इलाके में गश्त कर रही थी, तभी रिमोट कंट्रोल डिवाइस से IED धमाका हुआ.

एक अफसर की हो गई थी सगाई

आतंकवादियों ने LoC बाड़ के पास IED लगाया था और रिमोट कंट्रोल डिवाइस से विस्फोट किया. दोनों शहीद सैनिकों की शादी 18 अप्रैल को होनी थी. कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी झारखंड के रहने वाले थे और उनकी शादी 18 अप्रैल को सेना की एक डॉक्टर से होनी थी.

नायक मुकेश सिंह मन्हास जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के रहने वाले थे और उनकी सगाई एक लड़की से हुई थी. 18 अप्रैल को शादी तय थी. सूत्रों ने बताया कि अखनूर में नियंत्रण रेखा के पास तलाशी अभियान के दौरान कुछ नहीं मिला है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आतंकवादी नियंत्रण रेखा की बाड़ के पास IED लगाने के बाद POJK भाग गए होंगे.

बता दें कि इससे एक दिन पहले ही सोमवार को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. जवान नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में अग्रिम चौकी पर तैनात था, तभी उसे गोली लग गई और उसे तुरंत सैन्य अस्पताल ले जाया गया. प्रारंभिक जानकारी से पता चला कि गोलीबारी दोपहर करीब 2.40 बजे नियंत्रण रेखा के पार से आई थी.

इससे पहले 8 फरवरी को केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार एक जंगल से सेना के गश्ती दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी, जो इस तरफ घुसने के मौके की तलाश में थे. भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई में कुछ राउंड फायरिंग की थी और इसके बाद इलाके में कड़ी निगरानी रखने के लिए घुसपैठ रोधी ग्रिड को मजबूत किया गया था

Advertisements