पंजाब के फरीदकोट में एक व्यापारी से फोन पर 70 लाख की फिरौती मांगी गई और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की. फिर पुलिस ने अपनी तकनीकी टीम की मदद से फोन कॉल की जांच की तो उसमें सेना के दो जवानों के नंबर मिले, जो इसी इलाके के रहने वाले थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, फरीदकोट पुलिस ने फिरौती के एक मामले को सुलझाया है, जिसमें चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कुछ दिन पहले फरीदकोट के कोटकपूरा इलाके के एक व्यापारी से 70 लाख की फिरौती मांगी गई थी और न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. इस मामले में व्यापारी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस मामले में कर रही है जांच
पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच की तो फिरौती मांगने वाला कोई अपराधी या गैंगस्टर नहीं बल्कि आर्मी का जवान निकला, जो फिलहाल सेना में सेवारत है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और जांच कर रही है कि क्या इन दोनों ने अकेले ही यह योजना बनाई थी या कोई और भी इनकी योजना में शामिल है.
मामले मे SP ने कही ये बात
एसपी जसमीत सिंह ने बताया कि कोटकपूरा के एक व्यापारी से 70 लाख की फिरौती मांगी गई थी. शिकायत के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. जांच शुरू की गई, जिसमें सामने आया कि कोटकपूरा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले दो आर्मी जवानों ने यह फिरौती मांगी थी. हमने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. पुलिस रिमांड लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी.