सहारनपुर नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, मचा हड़कंप

Uttar Pradesh: सहारनपुर थाना बेहट गांव जैतपुर कलां निवासी हसीब के दो बच्चों सुहेल (8) व अहद (10) की सहंस्रा नदी में डूबने से मौत हो गई.

दोनों के शव नदी से बाहर निकाल लिए गए. मौके पर पहुंची पुलिस से परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. गांव जैतपुर कलां के पास से सहंस्रा नदी बहती है. नदी का जलस्तर कम होने के बाद सुहेल और अहद नदी की तरफ चले गए। नदी में जाते ही सुहेल और अहद एक गहरे कुंड में डूब गए.

वहां मौजूद अन्य बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने दोनों के शव बाहर निकाले। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हसीब थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के गांव कुरड़ीखेड़ा का रहने वाला है और यहां जैतपुर कलां में ससुराल में रहता है, जो मजदूरी करता है. उसके चार बच्चे थे, जिनमें बड़ा बेटा 15 साल का है और सबसे छोटा बेटा पांच साल का है. दोनों मृतक मंझले थे.समाज सेवी रोहित राणा भी बच्चों की मौत की सूचना पर जैतपुर कलां पहुंचे और मृतक बच्चों के परिवार के लोगों को सांत्वना दी.

बता दें, पहाड़ी क्षेत्र में भारी बारिश के चलते क्षेत्र की सभी बरसाती नदियां जबरदस्त उफान पर थीं। क्षेत्र में बाढ़ के हालात बने थे.

Advertisements
Advertisement