हरदोई : जिले के हरपालपुर में होली मिलने जा रहे दो चचेरे भाइयों पर पुरानी रंजिश में दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया, आरोपियों ने एक भाई को घर की कर छत पर ले जाकर नीचे फेंक दिया. बचाने दौड़े दूसरे भाई पर ईंट पत्थरों की बौछार कर दी और मारा पीटा, जिससे दोनों भाईयों को गंभीर चोटें आईं. परिजन दोनों को अस्पताल ले गए, जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे भाई को गंभीर हालत होने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
हरपालपुर निवासी आसाराम पुत्र रामस्वरूप ने थाने में दी तहरीर में बताया कि शनिवार शाम करीब 8 बजे उसका पुत्र उमाशंकर अपने चचेरे भाई सरोज यादव पुत्र मुन्नालाल के साथ होली मिलने जा रहा था, तभी रास्ते में पड़ोस के रहने वाले प्रमोद उर्फ पप्पू पुत्र विश्राम सिंह व उसके भाई बनवारी लाल, अशोक एवं मंजेश पुत्र बनवारी लाल रोहित पुत्र पप्पू के अलावा बनवारी लाल, प्रमोद एवं अशोक की पत्नियों ने अनायास सरोज को रास्ते से खींच लिया और घसीटते हुए जीने से छत पर ले जाकर नीचे फेंक दिया.
बचाने के लिए उमाशंकर दौड़ा तो उपरोक्त आरोपियों ने ईंट पत्थरों की उमाशंकर पर बौछार कर दी और उसे मारा पीटा. जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को सीएचसी हरपालपुर ले गए, जहां पर उमाशंकर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया तथा सरोज को गंभीर हालत होने पर मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया गया.
घटना से हरपालपुर सहित आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वहीं मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने रविवार सुबह बताया कि मृतक के परिजन से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया, पंचनामा की कार्रवाई करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. 7 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, प्रकरण में अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.