बहू से गैंगरेप करते थे दो जेठ, विरोध करने पर देते अजीब सा तर्क- तेरा बीमार पति इसी से ठीक होगा… अब हुआ ये एक्शन

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है. उसने आरोप लगाया कि पति की गैरमौजूदगी में दोनों जेठ उससे हैवानियत करते हैं. जब वो इसका विरोध करती है तो जेठ उसकी 10 महीने की बेटी को मार डालने की धमकी देते हैं. जेठ इसके पीछे तर्क देते हैं- तुम हमें ये सब करने दोगी तो तुम्हारा पति जल्दी ठीक होगा. दरअसल, महिला का पति अक्सर बीमार रहता है. इस कारण वो इलाज के लिए 20-20 दिन के लिए रतलाम के टेकरी शरीफ जावरा जाता है.

घटना रेलवे पटरी के पास जंगीपुरा डबरा ग्वालियर में 10 जनवरी से 25 मई 2025 के बीच की है. जब पीड़ित महिला ने पति को सारी बात बताई तो उसने भी उससे मारपीट की. बोला- तू मेरे भाईयों के खिलाफ मुझे भड़का रही है. इस कारण तंग आकर महिला मायके चली आई. यहां पंचायत बुलाई गई. जब ससुराल पक्ष का कोई भी पंचायत में नहीं आया, तो महिला अपने परिजनों के साथ रविवार को महिला थाने पहुंची. फिर दोनों जेठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने कहा- जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, डबरा शहर में रहने वाली 25 वर्षीय पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत की है. पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह 5 मई 2023 को डबरा निवासी एक युवक के साथ हुआ था. निकाह के एक साल तक वह अपनी ससुराल में ठीक से रही. लेकिन बाद मे पति का स्वास्थ खराब होने की वजह से वह जावरा (रतलाम) जाते रहते थे. जब पति जावरा गए हुए थे, तभी 10 जनवरी की रात 1 बजे मंझला जेठ कमरे में आ गया और दुष्कर्म किया और विरोध करने पर 10 महीने की बेटी की हत्या करने की धमकी देने लगा.

कई बार किया दुष्कर्म

मंझले जेठ के जाते ही बड़ा जेठ कमरे में आया और उसने भी पीड़ित से दुष्कर्म किया. पीड़िता के मुताबिक कमरे के दरवाजे पर कूलर लगा था, इसलिए दरवाजा बंद नहीं था. इसी का फायदा उठाकर दोनों जेठ कमरे में आए. जब महिला ने अपने दोनों जेठ की इस हरकत का विरोध किया तो उनका कहना था कि उन्हें किसी ने बताया है कि तुम्हारे साथ ऐसा करने से तुम्हारे पति का स्वास्थ जल्द ठीक हो जाएगा. यदि तुम इस बात का विरोध करोगी या किसी को कुछ बताओगी तो सब कुछ बिगड़ जाएगा. इसके बाद दोनों जेठ ने कई बार दुष्कर्म किया.

अलग रहने लगे दोनों

फरवरी 2025 में जब महिला का पति जावरा से घर वापस आया तो पीड़िता ने उसे सारी बात बताई. पति ने उसकी बात को झूठ मानते हुए मारपीट की. उसके बाद 23 फरवरी 2025 के बाद वो जंगीपुर वाले घर से बाजार वाले घर पर रहने लगे. वहां भी जब पति घर पर नहीं होता तो जेठ आते और दुष्कर्म करते थे. ऐसे हालात में पीड़िता अपने मायके आ गई. यहां पति लेने आया तो उसने जाने से मना कर दिया. परिजन ने कारण पूछा तो उसने आपबीती सुनाई. इसके बाद मायके वालों ने समाज व परिवार के लोगों को बैठाकर पंचायत बुलाई, लेकिन पीड़िता के ससुराल पक्ष से कोई नहीं आया. इसके बाद परिवार के साथ ग्वालियर महिला थाने जाकर पीड़िता ने शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisements
Advertisement