घर से एक साथ निकले दो भाई, तालाब में नहाते हुए डूबे… परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

बिहार के कैमूर जिले में दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. दोनों लोग तालाब के पास खेल रहे थे. इसी बीच यह हादसा हो गया. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. बच्चों की डूबकर मौत के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री मोहम्मद जमा खान ने पीड़ित परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. साथ ही सहायता राशि दिलाने की बात की है.

कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मसही गांव में दो सगे भाई खेलने के लिए तालाब के पास गए थे. इस बीच खेलते-खेलते बड़ा भाई तालाब में नहाने के लिए उतर गया. एकदम से वह नहाते हुए गहरे पानी में डूबने लगा. बड़े भाई को डूबता देख छोटा भाई काफी घबरा गया. वह उसे बचने के लिए तालाब में उतर गया. इस बीच दोनों भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया.

तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

मृतकों की पहचान आशुतोष कुमार (15) और आदर्श कुमार (13) के तौर पर हुई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सूचना मिलते ही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने बताया कि दोनों सगे भाई गांव से खेलने के लिए तालाब के पास गए हुए थे. तभी बड़ा भाई आशुतोष कुमार तालाब में नहाने लगा.

मंत्री ने दिया आर्थिक सहायता का आश्वासन

जैसे ही वह पानी में डूबने लगा तो दूसरा भाई बचाने के लिए तालाब में कूद गया. इस बीच दोनों भाइयों की तालाब के गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई. मंत्री ने कहा कि आपदा राहत के तहत बिहार सरकार से जल्द ही पीड़ित परिवार को चार-चार लाख रुपए का सहायता राशि का चेक दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

Advertisements
Advertisement