सूरजपुर: रेलवे में चपरासी की नौकरी का झांसा देकर ठगी: 2 भाइयों से 2.38 लाख ऐंठे, जॉब नहीं लगी तो दर्ज कराई FIR

बिश्रामपुर. रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने (Job fraud) के नाम पर 2 सगे भाइयों से 1 लाख 98 हजार 600 रुपए की ठगी की गई है। दोनों भाइयों को जब काफी इंतजार के बाद भी नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने रविवार को पुलिस की शरण ली। इस मामले में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

Advertisement

सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत आमगांव निवासी रामनयन के दोनों पुत्र बाबूलाल व बाल रूप सरकारी नौकरी (Job fraud) पाने की उम्मीद में ग्राम पंचायत ठाकुरपुर निवासी अज्जू सिंह पिता बुढऩ के संपर्क में आए थे। अज्जू सिंह ने खुद को रेलवे विभाग के लिपिक सुदामा दास से गहरा परिचय होना बताया।

उसने दोनों भाई की रेलवे में नौकरी लगवाने (Job fraud) हेतु 4 लाख रुपए में सौदा तय किया था। इसके एवज में आरोपी अज्जू सिंह को पीडि़त भाइयों ने एडवांस के रूप में 2 लाख 68 हजार 600 रुपए दिए थे। फिर दोनों भाइयों की नौकरी नहीं लगने पर आरोपी अज्जू सिंह द्वारा फोन पे व नकदी के रूप में 70 हजार रुपए वापस करके शेष राशि को धीरे-धीरे वापस करने की बात कही गई थी।

इसके बाद कुछ महीनों उपरांत जब दोनों भाइयों ने अपनी शेष राशि को वापस मांगा तो आरोपी द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए राशि वापस करने से मना कर दिया गया। इस पर रविवार को ठगी के शिकार (Job fraud) हुए दोनों भाइयों ने जयनगर थाना पहुंचकर मामले में एफआईआर दर्ज करा दी है।

आरोपी द्वारा रेलवे विभाग में 4 पद में से 2 पदों पर दोनों भाइयों (Job fraud) की नियुक्ति कराए जाने का झांसा दिया गया था। पुलिस को शक है कि आरोपी किसी बड़े फर्जीवाड़ा रैकेट का हिस्सा हो सकता है, जो युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करता है। मामले की तह तक जाने तथा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है।

Advertisements