कुएं की सफाई के लिए उतरे दो सगे भाइयों की मौत, 3 दिन पहले भी हुई थी दर्दनाक घटना

बिलासपुर: शुक्रवार को बेलगहना थाना क्षेत्र के गांव में कुएं में सफाई के लिए उतरे दो सगे भाइयों की मौत हो गई. एक ही घर के चिराग बुझने से परिवार सहित पूरे गांव में मातम का माहौल है.

Advertisement

कुएं में डूब रहे भाई को बचाने उतरा दूसरा भाई: जानकारी के मुताबिक कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत करहीकछार के आश्रित मोहल्ला डीपरापारा में कुएं की सफाई के लिए 35 वर्षीय दिलीप पटेल नीचे उतरा. जिसके बाद वो पानी में डूबने लगा. इसी दौरान उसके सगे भाई दिनेश पटेल की नजर उस पर पड़ी. जिसके बाद वह भी कुएं में उतर गया. कुएं गहरा होने के कारण ऑक्सीजन नहीं मिलने से दोनों की मौत हो गई. दो सगे भाइयों की मौत ने गांव को झकझोर दिया है. घटना शाम 5 बजे की आसपास की बताई जा रही है.

कुएं में सफाई के दौरान एक भाई को बचाने के लिए दूसरा भाई कुएं में उतरा. दुर्भाग्य से दोनों भाईयों की मौत हो गई. शुरुआती जांच में ये लग रहा है कि कुएं में किसी तरह की जहरीली गैस का रिसाव हुआ होगा जिससे उनकी जान गई. फिलहाल जांच पूरी होने के बाद ही साफ तौर पर मौत की वजह बताई जा सकती है: राज सिंह, चौकी प्रभारी, बेलगाना

घटना की सूचना के बाद बेलगहना पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को बाहर निकालने नगर सैनिक की टीम को बुलाया गया. शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की कार्रवाई देर रात तक जारी रही.

कुएं में डूबने से पिता पुत्र की मौत: बता दें कि इससे पहले 8 जुलाई को बिलासपुर के सीपत क्षेत्र में कुएं में गिरने से पिता पुत्र की मौत हो गई थी. सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम ऊनी निवासी 40 वर्ष के कैलाश गोस्वामी ने अपने घर के पीछे एक रिंगनुमा कुआं बनवाया था. कुएं की सफाई न होने से उसमें बदबू फैल रही थी और कई मेंढक मरे पड़े थे. इन्हीं मेंढकों को निकालने के प्रयास में उनका 9वीं में पढ़ने वाला बेटा कुएं में गिर गया. बेटे को गिरते देख कैलाश भी उसे बचाने कुएं में कूद पड़ा. इस घटना में पिता पुत्र की मौत हो गई.

Advertisements