यूपी : श्रावस्ती जनपद में गर्मी से बेहाल हो देवरा के मजरा भाटन देवरा निवासी दो भाई शनिवार को राप्ती योजक नहर में नहाने गए थे. नहाते समय दोनों भाई गहरे पानी में जाने से नहर में डूब गए. चरवाहों की सूचना पर ग्रामीणों के साथ पहुंचे परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची हरदत्त नगर गिरंट पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से दोनों भाइयों की तलाश शुरू कराई. गोताखोरों ने देर रात तक दोनों का शव नहर से खोज निकाला.
हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के ग्राम देवरा के मजरा भाटन देवरा निवासी सरवर (24) पुत्र शेर अली अपने छोटे भाई बसारत (22) के साथ शनिवार दोपहर में गांव के पास राप्ती सरयू योजक नहर में नहाने गया था. इस दौरान दोनों भाइयों ने अपनी चप्पल, कपड़ा, साबुन, तौलिया आदि नहर के किनारे रख दिया. नहाने के दौरान पैर फिसल जाने से सरवर अचानक गहरे पानी में चला गया.उसे बचाने के लिए बसारत भी उतर गया। बहाव तेज होने के कारण दोनों भाई नहर में डूब गए. समीप मौजूद चरवाहों ने गांव पहुंचकर इसकी सूचना दी.
नायब तहसीलदार विजय प्रकाश गुप्ता के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सौरभ सिंह स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से दोनों भाइयों की नहर में तलाश शुरू कराई.इस दौरान गोताखोरों ने देर रात तक दोनों भाइयों का शव नहर से खोज निकाला.दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी मल्हीपुर ले जाया गया.वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है.